फटी जींस पर एक बार फिर उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ का आया बयान, अपने पिछले बयान पर उन्हें है गर्व
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने एक बार फिर फटी जींस को लेकर बयान दिया है। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वे अभी भी अपने इस बयान को लेकर गर्व महसूस करते हैं और लाखों लोगों ने भी उनके इस बयान को स्वीकारा है।
श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित इसकॉन के एक धार्मिक कार्यक्रम में गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यहां जनता को संबोधित करते हुए तीरथ सिंह रावत ने एक बार फिर फटी जींस को लेकर अपनी राय सबके सामने रख दिया। उन्होंने कहा कि वे जींस के विरोधी नहीं हैं, लेकिन फटी जींस के विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि अंग्रेज भारत में आकर साड़ी पहनते हैं और यहां के लोग अपनी संस्कृति को भूलकर पश्चिमी सभ्यता की ओर बढ़ रहे हैं। साथ ही कहा कि फटी जींस से हमारा आचरण दिखता है।
तीरथ सिंह रावत का नया बयान
तीरथ सिंह रावत ने कहा फटी जींस पहनना भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। उन्होंने कहा ये भारतीय संस्कृति को पतन की ओर ले जा रहा है। उन्होंने उनके फटी जींस वाले बयान पर लोगों ने ट्वीटर और फेसबुक पर उनका खूब समर्थन किया। तीरथ सिंह रावत ने कहा मुझे इस बात की खुशी है कि भारतीय पहनावे को लेकर लोग मेरे समर्थन में आये हैं। अपने फटी जींस वाले बयान पर बोलते हुए तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पहले के लोग अपने फट्टे पुराने कपड़ों को सिलते थे, लेकिन आज के युवा खुद अपने कपड़ों को चाकू से काट रहे हैं। तीरथ सिंह रावत ने कहा वे आज भी अपने बयान पर टिके हैं। वे इस मामले पर गर्व महसूस करते हैं। तीरथ सिंह रावत ने कहा फटा कपड़ा पहनना हमारी संस्कृति में है ही नहीं।
पिछले साल दिया था ये बयान
बता दें बता दें कि जुलाई 2021 में तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री रहते हुए महिलाओं के कपड़ों पर टिप्पणी की थी। उनकी तरफ से फटी जींस वाले फैशन पर तंज कसा गया था। उन्होंने कहा था कि जब वो जहाज से एक बार उड़ान भर रहे थे तो उन्होंने देखा कि एक महिला अपने दो बच्चों के साथ बिल्कुल पास में ही बैठी थी, वो फटी हुई जीन्स पहनकर बैठी थी। मैंने उनसे पूछा कि बहनजी कहां जाना है, तो महिला ने जवाब दिया कि दिल्ली जाना हैं, उनके पति जेएनयू में प्रोफेसर हैं और वो खुद एनजीओ चलाती थीं। मैंने सोचा जो महिला खुद एनजीओ चलाती हो और फटी हुई जींस पहनी हो, वह समाज में क्या संदेश देती होंगी। जब हम स्कूलों में पढ़ते थे, तो ऐसा नहीं होता था। तीरथ सिंह का ये बयान उनके कार्यकाल का सबसे विवादित बयान साबित हुआ था। महिला नेताओं से लेकर बॉलीवुड की अभिनेत्रियों तक सभी ने एक सुर में उनके इस बयान की निंदा की थी।
पीएम मोदी को बताया था भगवान
14 मार्च को एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की गई थी। तारीफ करते-करते वे इतना आगे बढ़ गए कि उन्होंने पीएम की तुलना सीधे भगवान से कर डाली। उन्होंने कहा था कि जैसे राम और कृष्ण को पूजा जाता है, वैसे ही आने वाले समय में नरेंद्र मोदी को भी पूजा जाएगा। जिस तरह से भगवान राम ने समाज का कल्याण किया था, उसके बाद से ही उन्हें भगवान का दर्जा मिला, वैसे ही पीएम मोदी भी समाज के लिए बेहतरीन काम कर रहे हैं और लोग उन्हें भी मानेंगे। तीरथ सिंह के इस बयान पर काफी बवाल काटा गया था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।