पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की तकिए से गला दबाकर हत्या, हत्या के आरोप में एक गिरफ्तार, दिल्ली की है घटना
पूर्व केंद्रीय मंत्री पीआर कुमारमंगलम की पत्नी किटी मंगलम (67 वर्ष) की तकिए से गला दबाकर हत्या कर दी गई। मामला लूटपाट के नजरिए से देखा जा रहा है।

यह वारदात बीती रात 9 बजे हुई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी धोबी राजू को गिरफ्तार कर लिया है। उसके दो साथी फरार हैं। लूट के लिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। धोबी को घर की नौकरानी ने देखकर पहचान लिया था। आरोपियों ने नौकरानी को बंधक बनाकर एक कमरे में बिठा दिया था। इसके बाद लूट की गई और फिर किटी कुमार मंगलम की हत्या कर दी।
पुलिस को घटना की जानकारी रात 11 बजे मिली। घर पर किटी मंगलम और नौकरानी थीं। किटी मंगलम सुप्रीम कोर्ट में वकील रहीं हैं। उनका बेटा कांग्रेस में नेता है जो बैगलोर से दिल्ली आ रहा है। पीआर कुमारमंगलम पहले कांग्रेस में थे। पीवी नरसिम्हा राव सरकार में भी वे मंत्री रहे. बाद में बीजेपी में आ गए गए थे और वाजपेयी सरकार में पावर मंत्री रहे थे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।