नहीं रहे भारत के पूर्व महासर्वेक्षक ले. जनरल जीसी अग्रवाल, 94 वर्ष की आयु में ली अन्तिम सांस

भारत के पूर्व महासर्वेक्षक लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) जीसी अग्रवाल का आज डालनवाला देहरादून स्थित उनके आवास में निधन हो गया। अनुशासन एवं कर्त्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रुप में अपनी विशेष पहचान बनाने वाले ले जनरल जीसी अग्रवाल अपने अंतिम समय में भी देहरादून स्थित अपने आवास पर अपनी धर्मपत्नी सरोज अग्रवाल, दो पुत्रियां मोनिका एवं सोनिका, दामाद विवेक अग्रवाल, दोहिता अर्जुन तथा निकट संबंधी मंजू दीवान के साथ रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दो पुत्रियों के पिता अग्रवाल का अंतिम संस्कार उनकी ज्येष्ठ पुत्री मोनिका ने देहरादून में प्रेमनगर स्थित श्मशान घाट में पूरे विधि विधान से किया। भारतीय सेना के कर्नल क्षितिज वर्मा, मेजर विशाल गिरी तथा ब्रिगेडियर (सेनि) केजी बहल ने जनरल जीसी अग्रवाल के शव पर श्वेत चक्र अर्पित कर श्रृद्धा सुमन अर्पित किये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उनकी अंतिम यात्रा एवं श्मशान घाट में उनके परिवार जनों के साथ आईजी जेल बिमला गुंज्याल, संयुक्त नागरिक परिषद देहरादून के अध्यक्ष ब्रिगेडियर केजी बहल, होप सामाजिक संस्था के महासचिव योगेश अग्रवाल, संयुक्त सचिव डॉ एसपी भट्ट, कोषाध्यक्ष सतपाल वालिया, कार्यकारिणी सदस्य मोती दीवान,राजेश पंत, मुकेश क्षेत्री आदि अनेक उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।