एनएसई के पूर्व समूह संचालन अधिकारी आनंद सुब्रह्मण्यम को सीबीआइ ने किया गिरफ्तार
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पूर्व समूह संचालन अधिकारी और पूर्व एमडी चित्रा रामकृष्ण के सलाहकार आनंद सुब्रह्मण्यम को चेन्नई से देर रात सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पूर्व समूह संचालन अधिकारी और पूर्व एमडी चित्रा रामकृष्ण के सलाहकार आनंद सुब्रह्मण्यम को चेन्नई से देर रात सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। आनंद सुब्रह्मण्यम पर कई तरह के आरोप हैं। हाल ही में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने लगातार कई दिन तक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) घोटाले मामले में एनएसई के पूर्व सीओओ आनंद सुब्रह्मण्यम से पूछताछ की थी। इस घोटाले मामले में सीबीआई टीम ने सेबी ऑफिस का विजिट भी किया था। जहां से मामले से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं।गौरतलब है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व प्रबंध निदेशक चित्रा रामकृष्ण और उनके सहयोगियों के खिलाफ सेबी ने रिपोर्ट दी थी। इसके चलते यह घोटाला एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है। सेबी ने अपने आदेश में चित्रा रामकृष्ण और उनके सहयोगियों के खिलाफ अनेक सख्त टिप्पणियां की थीं। इसके साथ ही जुर्माना भी लगाया था।
इधर एनएसई की पूर्व एमडी चित्रा रामकृष्ण सेबी की रिपोर्ट आने के बाद लगातार मुश्किलों में फंसती चली जा रही हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पिछले दिनों मुंबई में चित्रा से साल 2018 के एनएसई घोटाले में पूछताछ की थी। इसके साथ ही सीबीआई ने चित्रा समेत उनके दो पूर्व सहयोगियों आनंद सुब्रह्मण्यम और रवि नारायण के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया था। इसका मतलब साफ है कि यह लोग अब देश छोड़कर भी नहीं जा सकते। इसके पहले आयकर विभाग ने चित्रा के ठिकानों पर छापेमारी की थी। सीबीआई के एक आला अधिकारी ने बताया कि चित्रा रामकृष्ण से कुछ दिनों पहले पूछताछ मई 2018 में दर्ज एक एफआईआर के आधार पर की गई थी। इस एफआईआर में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अधिकारियों पर आरोप था कि उन्होंने कुछ ब्रोकर्स को अनुचित लाभ पहुंचाया था। इसके चलते नेशनल स्टॉक एक्सचेंज समेत आम निवेशकों को भी भारी नुकसान पहुंचा था।





