हिमालय के योगी को स्टॉक एक्सचेंज की महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने वाली एनएसई की पूर्व चीफ चित्रा गिरफ्तार
एनएसई (NSE) की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के पहले केंद्रीय जांच एजेंसी उनसे कई बार पूछताछ कर चुकी थी।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण के निर्णयों को कथित तौर पर प्रभाव डालने वाला ‘हिमालय योगी’ की पहचान उनके सहयोगी आनंद सुब्रमण्यम के रूप में हुई है। एनएसई के इस पूर्व अधिकारी को शेयर बाजार में धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई सूत्रों ने पिछले हफ्ते कहा था, एनएनसइ का पूर्व अफसर आनंद ही वह योगी था, जिसने ईमेल के जरिये चित्रा के साथ तमाम संवेदनशील जानकारियों पर बातकी थी।
सेबी ने पहले कहा था कि आनंद की विवादित नियुक्ति उन फैसलों में से एक थी जो चित्रा रामकृष्ण ने कथित योगी के प्रभाव में आकर की थी। सूत्रों ने बताया कि एक ईमेल आईडी से आनंद सुब्रमण्यम के ही योगी होने का खुलासा हुआ था। जांच एजेंसी के अनुसार, इस बात के सबूत हैं कि सुब्रमण्यम ने ही ईमेल ID rigyajursama@outlook.com बनाई थी। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि चित्रा रामकृष्णन ने अपने ईमेल आईडी rchitra@icloud.com के जरिये एनएसई से जुड़ी गोपनीय जानकारी 2013 से 2016 के बीच rigyajursama@outlook.com पर शेयर की थीं।
सूत्रों का कहना है कि एक ईमेल आईडी से आनंद सुब्रमण्यम के ही योगी होने का माजरा सामने आया था। जांच एजेंसी के अनुसार, इस बात के ठोस सबूत हैं कि सुब्रमण्यम ने ही ईमेल बनाई थी। चित्रा रामकृष्णन ने 2013 से 2016 के बीच एनएसई की सीईओ रहने के दौरान तमाम जानकारियां दूसरे मेल पर शेयर की थीं। इनमें से कुछ मेल कथित तौर पर आनंद सुब्रमण्यम के एक अन्य ईमेल आईडी पर भी चिह्नित थे। इन मेल के स्क्रीनशॉट सुब्रमण्यम के मेल आईडी से मिले।
सीबीआई ने सुब्रमण्यम से 4 दिन पूछताछ की थी और फिर 26 फरवरी को उसे चेन्नई से गिरफ्तार किया गया था। सु्ब्रमण्यम को 2013 में एनएसई में मुख्य रणनीतिक सलाहकार बनाया गया था। बाद में उन्हें 2015 में ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर के तौर पर प्रोन्नत किया गया था। 2016 में अनियमितता के आरोपों को लेकर सुब्रमण्यम ने एनएसई छोड़ दिया था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।