सीता माता की भू समाधि की जानकारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने को पौड़ी का दौरा करेंगे पूर्व सांसद तरुण विजय
पूर्व सांसद तरुण विजय सीता माता मंदिर, भू समाधि आदि की जानकारी जुटाने के लिए 12 दिसंबर को पौड़ी जा रहे हैं। इस दौरान वह मंदिर, भूसमाधिस्थल की ऐतिहासिकता, मान्यता, प्रमाणिकता आदि विषयों की जानकारी जुटाएंगे।
राज्यसभा के पूर्व सदस्य तरुण विजय श्री नंदा राज जात पूर्वपीठिका समिति के अध्यक्ष भी हैं। वह 12 दिसंबर को शासकीय प्रवास पर पौड़ी जाएंगे। इस दौरान वह माता सीता मंदिर, उनके भू समाधि लेने की कथा के मूल स्रोतों की जानकारी लेने का प्रयास करेंगे। साथ ही इस संबंध में स्थानीय लेखकों, लोकगायकों और विद्वानों की रचनाओं का भी संकलन करेंगे।
उन्होंने बताया कि उनका प्रयास है कि सीता माता भू समाधिस्थल की अधिक से अधिक जानकारी जुटाकर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जाए। साथ ही वह कुछ लोक कलाकारों के उन गीतों को भी रिकार्ड करना चाहेंगे, जिन्होंने माता सीता को लेकर या यहां की महीमा में गीत गाए हैं।
ऐसे कलाकारों का एक कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन में देने का भी प्रयास होगा। साथ ही सीता माता के गीत गायकों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रयास होगा कि प्राचीन कथाओं पर आधारित गीतों का एक संग्रह तैयार किया जाए। इस कार्य के लिए उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को श्रेय दिया। कहा कि वे उत्तराखंड की धरोहरों की रक्षा के लिए सक्रिय व विचारशील नेता हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।