पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने आपदा प्रभावित ज्ञानसू का किया दौरा, ग्रामीणों को हर संभव मदद का वादा
उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले में इस बरसात में भारी भूस्खलन के चलते कई गांव प्रभावित हो गए हैं। भले ही जिले के प्रभारी मंत्री प्रभावित क्षेत्र का दौरा करें या ना करें, लेकिन गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण लगातार हर प्रभावित इलाकों में जा रहे हैं। ग्रामीणों के दुख दर्द बांट रहे हैं। आज जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी के नगर क्षेत्र मे वार्ड नंबर 10 जोंकाणी ज्ञानसू में विगत दिनों हुई भारी बारिश के कारण भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का उन्होंने दौरा किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने यहां हुई भारी क्षति के उपरांत लोगों से मुलाक़ात कर अपनी संवेदना व्यक्त की। उनके इस कठिन समय पर उनके साथ हर सम्भव मदद के लिए खड़ा रहने की बात कही। इस दौरान उन्होंने भूधंसाव से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए आवासीय मकानों व अन्य नुकसान के साथ आपदा राहत बचाव कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि भूधंसाव के कारण आवासीय मकानों की हुई क्षति के सन्दर्भ मे प्रभावितों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से जिला प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद यदि कोई समाधन नही हुआ तो हम सब मिलकर स्थानीय समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए उचित स्तर पर प्रयास करेंगे। जरूरत पड़ी तो जनहित में आंदोलन भी करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने जिला प्रशासन व सरकार से आपदा प्रभावित नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगट राहत बचाव कार्य के लिए शीघ्र प्रभावी कदम उठाने की मांग की। इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय सभाषद देवराज बिष्ट, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष अंजनी उनियाल, स्थानीय नागरिक भगवान सिंह, पन्ना लाल शाह, देवी सिंह चौहान, नरेन्द्र गुसाईं व अन्य उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



