पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने एसपी से की मुलाकात, आपातकालीन परिस्थिति से निपटने को की ये मांग
उत्तरकाशी जिले में आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत मुख्य बाजार में अग्निशमन की एक गाड़ी नियमित रूप से खड़ी रखने के साथ ही हाइड्रेंट सिस्टम को दुरुस्त करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक विधायक विजयपाल सजवाण ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। उन्होंने आपातकालीन समस्याओं से निपटने के लिए ठोस उपाय करने की मांग की। साथ ही एसपी को ज्ञापन सौंपा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि मेन बाजार उत्तरकाशी मे विगत दिन स्थानीय व्यापारी मानेंद्र मटुड़ा के व्यापारिक प्रतिष्ठान मे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी। आसपास के स्थानीय दुकानदारों से बात करने पर पता चला कि घटना के दिन अग्निशमन की गाड़ी के देर से पहुंची। ऐसे में समय से आग पर काबू नहीं पाया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि स्थानीय दुकानदारों का कहना था कि हादसे के तुरंत बाद यदि अग्निशमन की गाड़ी नजदीक मौजूद होती तो जलकर नष्ट हुए माल की काफी क्षति को बचाया जा सकता था। उन्होंने कहा कि अग्निशमन की गाड़ी को कोटियालगांव स्थित फायर स्टेशन से मुख्य बाजार आने मे जाम व खराब सड़कों के कारण काफी देर हो जाती है। इस कारण पहले की तरह अग्निशमन की एक गाड़ी को रामलीला मैदान अथवा कोतवाली मे खड़ी रखने की जरूरत को खासा महसूस किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूर्व विधायक के मुताबिक, पूर्व मे मुख्य बाजार मे इस तरह की असमयिक घटना के दृष्टिगत शहर मे हाइड्रेंट सिस्टम की स्थापना की गई थी। साथ ही अग्निशमन की एक गाड़ी को नियमित खड़ी रखने की व्यवस्था की थी। वर्तमान मे रामलीला मैदान व अन्य जगहों पर भूमिगत हाइड्रेंट सिस्टम मलबे मे दबे पड़े हैं, जिन्हे खोला नितांत आवश्यक है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने पुलिस कप्तान से आग्रह किया है कि आपातकालीन परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुए अग्निशमन की एक गाड़ी नियमित रूप से रामलीला मैदान अथवा थाना कोतवाली मे खड़ी रखने के लिए अपनी ओर से यथोचित कार्यवाही करने का कष्ट करें। ताकि आपातकाल स्थिति मे लोगों के जान माल को यथाशीघ्र बचाया जा सके। उनके साथ ज्ञापन देने के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष अजीत गुसाईं, शीशपाल पोखरियाल, चन्द्रमोहन पंवार, पालिका सभासद मनोज शाह, प्रताप प्रकाश पंवार, यशपाल सजवाण, जसपाल पंवार, नवीन गुसाईं, जगमोहन आदि मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।