पूर्व विधायक विजयपाल और राजकुमार ने दरबार साहिब के महंत देवेंद्र दास से की भेंट, मरीजों के लिए हेली सेवा का आग्रह
उत्तराखंड में गंगोत्री विधानसभा से पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण एवं राजपुर विधानसभा से पूर्व विधायक राजकुमार ने श्री गुरु रामराय दरबार साहिब के महंत देवेंद्र दास महाराज से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के दूरस्थ इलाकों के मरीजों के लिए हेली सेवा शुरू करने का भी आग्रह किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने मंहत देवेन्द्र दास महाराज को माँ गंगा का पवित्र जल भेंट कर विभिन्न सामाजिक विषयों पर चर्चा की। महंत देवेन्द्र दास महाराज और दरबार साहिब की ओर से देहरादून मे संचालित महंत इन्द्रेश अस्पताल के माध्यम से आमजन व गरीब वर्ग के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पूर्व विधायकों ने कहा कि उत्तराखंड सहित देशभर से आने वाले गरीब असहाय लोगों के लिए दरबार साहिब की ओर से की जा रही सेवाओं का लाभ मिल रहा है। पूर्व विधायकों ने दूरदराज के ग्रामीण अंचलों से आने वाले मरीजों का महंत इन्द्रेश अस्पताल में समुचित इलाज मुहैया करवाने के लिए महंत देवेन्द्र दास महाराज का धन्यवाद किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर पूर्व विधायकों ने महंत देवेन्द्र दास महाराज से अनुरोध किया कि इन्द्रेश अस्पताल में नवीनतम कैंसर सेंटर स्थापित किया जाए। साथ ही प्रदेश भर से आने वाले मरीजों के लिए हैली सेवा प्रारंभ करने की उन्होंने मांग की। उन्होंने कहा कि बसों या अन्य साधनों से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस पर महंत देवेन्द्र दास महाराज ने शीघ्र ही कार्ययोजना तैयार करने का आश्वासन दिया।
दोनों पूर्व विधायकों ने कहा कि सरकार को भी इस ओर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है।सरकार की ओर से भी कैंसर सेंटर बनाया जाना चाहिए। साथ ही अन्य चिकित्सालयों को भी इस पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।