पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता राजेंद्र भंडारी व उनकी पत्नी रजनी भंडारी कोरोना संक्रमित, हेलीकॉप्टर से लाए गए एम्स
कोरोना का कहर उत्तराखंड में बढ़ता जा रहा है। इसकी चपेट में नेता भी आ रहे हैं। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता राजेंद्र भंडारी और उनकी पत्नी रजनी भंडारी भी कोरोना पाजिटिव निकले। रजनी भंडारी चमोली जिला पंचायत की अध्यक्ष भी हैं।
कोरोना अब पहाड़ों में भी प्रकोप दिखा रहा है। चमोली जिले की ही बात करें, आज इस जिले में 37 नए संक्रमित मिले। सोमवार को यहां कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 2899 हो गई। इनमें से 2475 लोग स्वस्थ हुए और वर्तमान में 370 एक्टिव केस हैं। वहीं इस जिले में 13 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि राजेंद्र भंडारी और उनकी पत्नी का गोपेश्वर स्थिति जिला अस्पताल में कोरोना का टेस्ट कराया गया था। उनकी पत्नी की स्थिति सामान्य थी। वहीं, राजेंद्र भंडारी को सांस लेने के साथ ही अन्य दिक्कत आ रही थी। आज दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस पर उन्हें ऋषिकेश एम्स में रेफर किया गया। दोनों को एयरलिफ्ट के जरिये देहरादून पहुंचाया गया।
चमोली से नवीन कठैत की रिपोर्ट।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।