भारत के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का हार्ट अटैक से निधन, 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में थे शामिल
भारत के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का उम्र 66 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई। यशपाल शर्मा 1983 में वनडे का पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे।

यशपाल शर्मा को 13 जुलाई के तड़के दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद उनका निधन हुआ।
वर्ल्डकप में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले मैच में यशपाल शर्मा ने 89 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसमें टीम इंडिया की जीत हासिल हुई थी। इसके अलावा सेमीफाइनल में भी यशपाल शर्मा ने 61 रनों की पारी खेली थी। तब भारत ने इंग्लैंड को मात दी थी।
साल 1983 के वर्ल्डकप के बाद यशपाल शर्मा का करियर लगातार ढलान की ओर जाने लगा। खराब परफॉर्मेंस के कारण यशपाल शर्मा को पहले टेस्ट टीम से बाहर निकाला गया। उसके बाद वह वनडे में भी वापसी नहीं कर पाए।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।