यमकेश्वर में पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने किया हिमालयन हेम्प इको स्टेट प्रोजेक्ट का उद्घाटन

यहां गढ़वाल की पारंपरिक वास्तु शैली को आधुनिक हेम्पक्रेट टेक्नोलॉजी के साथ प्रयोग में लाया गया है। इस भवन में 3 मेगावाट के सोलर पेनल्स लगे हैं, जो इमारत पर खपत होने वाली रोजमर्रा बिजली खुद पैदा करने में सक्षम है। वेस्ट वाटर को भी किचन गार्डन में डाइवर्ट किया गया है। बिल्डिंग में तड़ित चालक यंत्र लगा हुआ है जिससे आस पास की इमारतें भी बिजली से सुरक्षित रहेंगी।
पूर्व सीएम ने कहा कि स्थानीयता को प्रोत्साहन और कम संसाधनों का बेहतर उपयोग कर कई समस्याओं को समाधान आसानी से किया जा सकता है। कार्य की यह संस्कृति हर जगह अपनाई जानी चाहिए। उन्होंने हिमालयन हेम्प इको स्टेट की पूरी टीम को शुभकामनाएं भी दी।
इस मशीन की खासियत
यह भारत की पहली हैम्प डीकोर्टीकेटर मशीन है, जिसका उद्घाटन पूर्व सीएम ने किया। इसकी सहायता से प्रतिदिन 2 क्विंटल औद्योगिक भांग रेशा आसानी से निकाला जा सकता है, जिससे चादर, तकिया, बैग, टॉवल, रग्स, पेपर आदि बनाये जायेंगे। यह सभी उत्पाद औषधीय गुणों से युक्त एवं हानिकारक रसायनों से पूर्णतः मुक्त होते हैं।
कार्यक्रम में शामिल लोग
कार्यक्रम में ज्येष्ठ प्रमुख दिनेश भट्ट, प्रधान उमड़ा सत्या हर्षवाल, पूर्व प्रधान फलदाकोट बालम सिंह, प्रधान फलदाकोट मेनका देवी, पूर्व प्रधान बिनक हरेंद्र सिंह रावत, पूर्व प्रधान ब्वांग हरेंद्र सिंह रौथान, बालमैत्री शिशु संस्थान के संस्थापक ऋषि कंडवाल, मागथा के प्रधान एवं इंटर कॉलेज पोखरखाल के प्रबंधक सुनील बरथवाल, नीरज पायल, प्रेम नौटियाल, ध्यान पाल सिंह आदि उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।