Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 30, 2025

पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा को बताया झूठा, जारी किए अपने कार्यकाल के नौकरी के आंकड़े

उत्तराखंड में रोजगार के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत प्रदेश की भाजपा सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं। हर दिन उनकी एक पोस्ट नौकरी को लेकर सोशल मीडिया में जारी हो रही है। आज भी उन्होंने एक पोस्ट के जरिये अपने कार्यकाल के दौरान पुलिस, पीआरडी और होमगार्ड्स की भर्ती का ब्योरा रखा। साथ ही भाजपा सरकार को झूठा करार दिया। उन्होंने आज सोशल मीडिया में पोस्ट डाली। इसकी शुरुआत भी एक शेर से की। इसमें लिखा-
जिन्दगी का हर पल चुनौतियों से भरा है,
पर जीता वही है, जो डटकर उन चुनौतियों से लड़ा है।
आगे हरीश रावत लिखते हैं कि-
आज प्रदेश के युवाओं के सामने भाजपा के झूठ की चुनौती है कि पिछले साढ़े तीन साल में 7 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिया है। विधानसभा के भीतर भी यह झूठ दोहराया गया, जबकि हकीकत यह है कि भाजपा के इस कार्यकाल में मात्र 3100 पदों पर प्रक्रिया प्रारम्भिक स्तर पर है।
उन्होंने कहा कि- भाजपा इतना बड़ा भ्रम मेरे कार्यकाल में हुई नौकरियों में भर्तियों को लेकर फैलाती है। हर भाजपाई 801 दोहरा रहा है। मैं विनम्रता से कहना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री का पदभार सम्भालते ही 2014 में 2500 पदों की विज्ञप्ती उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद के माध्यम से जारी करवायी। आज मैं मेरे कार्यकाल में हुई पुलिस, पीआरडी व होम गार्ड्स की भर्ती का ब्यौरा राज्य के लोगों के सामने रख रहा हूं।
2014-15 (कांस्टेबल) 1055 पद
2015-16 (कांस्टेबल ) 1126 पद
2015-16 (सब इंस्पेक्टर) 300 पद
रैंकर्स परीक्षा 300 पद
2015 -16 (महिला सब इंस्पेक्टर)150 पद
पूर्व सीएम ने आगे लिखा कि- उत्तराखंड में पहली बार बेटियों के लिये सब-इंस्पेक्टर के पद सृजित कर सीधी भर्ती करवायी। इसके अलावा जिलों में विधवा, निशक्त व परित्यकता बेटियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिये पीआरडी व होमगार्ड में आरक्षण का प्रावधान करवाया। प्रत्येक जिले में 51 लड़कियों को ट्रेनिंग करवाकर उनको उनके जिले में नौकरी उपलब्ध करवायी।
उन्होंने कहा कि- आज मैं जब सीमान्त जनपद उत्तरकाशी में अपनी बेटियों को कोरोना काल के इस दौर में समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुये देखता हूँ तो मन में विचार आता है, यदि मुझे कुछ और समय मिला होता तो मैं SDRF में NCC की अपनी बेटियों को भी भर्ती कर आपदा काल में लोगों की सेवा का मौका देता।
हरीश रावत ने दावा किया कि- 32 महीने के समय में मैंने, 32 हजार सरकारी नौकरी के अवसर उपलब्ध कराये। जिनमें मैंने हमेशा प्रदेश के बेटियों को अपने जेहन में रखा। 4 विभागों में जितनी भी भर्तियां की गई वो सिर्फ बेटियों के लिये की गई। भाजपा के दोस्तों अब भी आप में कुछ हौसला है मुझे चुनौती देने का। मैं अगले हफ्ते राजस्व विभाग में मेरी सरकार ने कितनी भर्तियां की पटवारियों सहित उसका ब्यौरा दूंगा। फिर PCS का ब्यौरा दूंगा और उसके बाद क्रमशः हर हफ्ते दो-दो, तीन-तीन विभागों में मेरे कार्यकाल के दौरान हुई भर्तियों का ब्यौरा जारी करूंगा। आखिर आपकी सरकार भी कुछ करे उसके लिये हौसला बढ़ाना मेरा दायित्व है।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page