पूर्व सीएम हरीश रावत बोले-धन्य है सीएम के इतिहास का ज्ञान, बना दिया अमेरिका का गुलाम, पूछा- कहां से खोजकर लाते हो

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नैनीताल जिले में रामनगर में दिए गए बयान पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि उनका बयान कहीं हो रहा हो तो हंसने के सिवाय कुछ नहीं।
सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर हरीश रावत ने कहा कि- हमारे राज्य के माननीय मुख्यमंत्री जी। धन्य हैं इतिहास का उनका ज्ञान। उन्होंने हमको 200 वर्ष अमेरिका का गुलाम बना दिया है। शायद उनके नजर में दोनों गोरे, चाहे वो अमेरिका में रह रहे हों या ब्रिटेन में रह रहे हों, एक समान हैं।
हरीश रावत ने लिखा कि- कितना अद्भुत है उनकी समझ। उन्होंने कहा कि हमने आपदा में लोगों को इतना दे दिया और इतना बढ़िया चावल दिया जो उन्होंने कभी नहीं देखा। मगर जिसको 10 किलो दिया। उसको 20 किलो वाले से जलन क्यों? और जिसको 100 किलो मिल गया, क्योंकि उसके 20 परिवार के सदस्य थे उससे सबको जलन थी, और उन्होंने कहा कि गलती हमारी नहीं है, तुमने केवल 2 बच्चे पैदा किये इसलिये आपदा में तुमको कम राशन मिला। यदि 20 बच्चे होते तो आपको भी भरपूर राशन मिलता और उन्होंने यह भी कह दिया कि आपदा के राशन को लोगों ने अड़ोस-पड़ोस में बेचने का काम भी किया।
हरीश रावत ने लिखा कि- मुख्यमंत्री जी कहां से यह सब चीजें खोज करके ला रहे हैं? हमारा जो सेंस ऑफ ह्यूमर है, वो भी अब कुंद हो चला है। बस मुख्यमंत्री जी का बयान कहीं हो रहा हो तो उस पर हंसा ही जा सकता है। इसके अलावा और कुछ नहीं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
तीरथ सिहं जी तो बस भाग्य व झोला उठा कर मुख्यमंत्री बन गये.