पूर्व सीएम हरीश रावत बोले- भाजपा के जिस सीएम से नौकरी पर किया सवाल, वो हट गए
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत पूरी तरह से एक्टिव हो चुके हैं। हालांकि वे पिछले कुछ साल से लगातार सोशल मीडिया के जरिये तो तभी जिलों में जाकर छोटी छोटी यात्राओं के जरिए खुद को सक्रिय बनाए हुए हैं। साथ ही सोशल मीडिया में वे लगातार भाजपा सरकार पर हमले करते रहते हैं। कई बार तो वे सरकार को सुझाव देते हैं, तो कई बार वे सरकार की तारीफ करने से भी नहीं चूकते।
उन्होंने अपने ताजापोस्ट में उत्तराखंड में रोजगार के वादों को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने कहा कि सूबे भाजपा तीन मुख्यमंत्री बदल चुकी है, और रोजगार को लेकर सबके अपने दावे हैं। जब सवाल किया जाता है तो सरकर कोई आंकड़ा नहीं दिखा पाई। वहीं अब नए मुख्यमंत्री ने दो महीने में एक लाख स्वरोजगार पैदा करने का दावा किया है। हरदा के इस पोस्ट पर इंटरनेट मीडिया पर बहस छिड़ गई है। उनके समर्थक और विपक्ष के लोग अपने-अपने तर्क रख रहे हैं।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि- भाजपा ने तीन मुख्यमंत्री नहीं दिये, बल्कि गलत बयानी की एक लंबी लाइन खींच दी। पहले माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मैंने सात लाख लोगों को रोजगार दे दिया है। जब उनसे सवाल किया वो सात लाख कहां हैं! विभागवार, क्षेत्रवार बताइये, तो वो हट गये। दूसरे आये उन्होंने कहा कि हमने दो लाख लोगों को नौकरी दे दी है। जब उनसे पूछा ये दो लाख नौकरियां कहां से दी हैं, आप हमको उन विभागों के नाम बताइए। इस पर वो भी कन्नी काट गए। अब तीसरे महाशय हैं वो कह रहे हैं कि मैं एक लाख स्वरोजगार सृजित करूंगा। खैर उन्होंने दावा जरा कम रखा है, लेकिन यह वो भी नहीं बता रहे हैं कि 1,00,000 स्वरोजगार किन-किन क्षेत्रों में पैदा होंगे! ताकि लोग नजर रख सकें कि ये स्वरोजगार पैदा हुए हैं और प्रशंसा कर सकें।
हरीश रावत ने कहा कि अभी दो माह बाद आचार संहिता लग जाएगी। दावा बड़ा। लोगों को सपने ऐसे दिखाइए, जिन सपनों को पूरी करने की आपके पास क्षमता हो और आपका अनुभव व पुराना रिकॉर्ड यह कहता हो कि आप उन सपनों को पूरा कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह काम केवल-केवल हम कर सकते हैं, हमारी पार्टी कर सकती है। कांग्रेस के सरकार में आने पर इसे पूरा किया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।