पूर्व सीएम हरीश रावत ने की मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र की तारीफ, कहा थैंक्यू मुख्यमंत्री जी, जानिए क्या कहा

पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तीन मुद्दों को लेकर तारीफ की। उन्होंने मुख्यमंत्री को थैंक्यू कहा। साथ ही सूझबूझ का परिचय देने वाला व्यक्तित्व भी बताया।
ये तीन मुद्दे हैं, उत्तराखंड में विकलांग कर्मचारियों को सरकारी आवास आवंटन करने में तीन फीसदी आरक्षण को बढ़ाकर चार फीसद करना। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वस्थ होने के तुरंत बाद ही जैसे ही गत दिवस कामकाज शुरू किया तो इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नर्सिंग भर्ती के मानकों में कुछ ढील दी। मुख्यमंत्री के ये कदम हरीश रावत को अच्छा लगे। उनका तीसरा कदम था भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की टिप्पणी पर कांग्रेस नेता डॉ. इंदिरा हृदयेश से माफी मांगना।
बंशीधर भगत ने गत दिवस भीमताल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता डॉ. इंदिरा हृदयेश को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर दिया। इस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्विट कर कांग्रेस नेत्री से माफी मांगी। साथ ही कहा कि वह उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर भी माफी मांगेंगे। इन्हीं तीन मुद्दों पर हरीश रावत ने सोशल मीडिया में लिखा-
स्वस्थ होते ही नर्सिंग के बच्चों और विकलांगों को उपहार देना बहुत अच्छा लगा। थैंक्यू मुख्यमंत्री जी। भगत जी की अमर्यादित टिप्पणी पर खेद जताकर मुख्यमंत्री जी ने एक बहुत स्वागत योग्य, सूझ-बूझ का परिचय दिया है। मैं उसके लिये भी उनकी सराहना करना चाहूंगा और अपनी पार्टी को आंशिक रूप से, फजीहत से बचा लिया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।