पूर्व सीएम हरीश रावत ने कराई उत्तराखंड के वस्त्र और आभूषण की प्रतियोगिता, जवान से लेकर बूढ़ों ने लिया भाग, देखें तस्वीरें

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने आज उत्तराखंड के पारंपरिक वस्त्र और आभूषणों की प्रतियोगिता कराई। इसमें जवान से लेकर बूढ़ों ने भाग लिया। लोग पारंपरिक परिधान पहनकर वर्चुअली जुड़े। इस दौरान लोगों ने अपने परिधान और आभूषण की विशेषता भी बताई। साथ ही ये भी बताया कि कौन का परिधान या आभूषण किस अवसर पहना जाता है। इसकी खासियत क्या है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन उन्होंने केदारनाथ विधायक मनोज रावत से कराया। इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि ऐसा नहीं कि ये प्रतियोगिता पुरस्कार के लिए की जा रही है। हमारे वस्त्र और आभूषण परंपरागत हैं और बहुत खूबसूरत हैं। हम ही इसे भूलते जा रहे हैं। इसे कला कहूंगा। बचपन में शादी में मां बड़ी नथ पहनती थी। डर रहता था कि नाक जख्मी न हो जाए। उसकी आभा जो है, उसका वर्णन नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक रूप से उत्तराखंड समृद्ध, सामाजिक जीवन समद्ध है। इसे हमेशा बढ़ावा दिया जाना चाहिए। हरीश रावत ने लोगों से आग्रह किया है कि वे 1 जनवरी 2021 को नव वर्ष के उपलक्ष में भी वस्त्र-आभूषण पहनकर नववर्ष का स्वागत करें। साथ ही अपनी एक फोटो उनके फेसबुक मैसेंजर व WhatsApp नंबर -9927512714 में पोस्ट कर दें।
बने थे सांता क्लॉज
इससे पहले हरीश रावत 25 दिसंबर को सांता क्लॉज बने। उन्होंने अपने आवास में बच्चों को पार्टी दी थी। इसे लेकर कुछ भाजपाइयों ने टिप्पणी की तो सोशल मीडिया में उन्होंने विरोधियों को जवाब दिया। कहा कि वह सब धर्म का सम्मान करते हैं। वह मस्जिद भी जाते हैं तो गुरुद्वारे में भी। उसी दिन उन्होंने कहा कि वे अब उत्तराखंड के परिधान और आभूषणों की प्रतियोगिता कराएंगे। हरीश रावत उत्तराखंड के उत्पादों को बढ़ावा देने के आयोजन भी करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने माल्टा खाने का प्रतियोगिता भी रखी थी।
कल जारी की थी सूची
हरीश रावत ने 28 दिसंबर को हरीश रावत ने प्रतियोगिता में भाग लेने वालों की सूची जारी की थी। जिनके नाम निम्न हैं-
-पद्मश्री श्रीमती बसंती बिष्ट जी
रुद्रप्रयाग से माननीय विधायक श्री मनोज रावत जी
-देहरादून से श्रीमती रेणुका रावत
-हल्द्वानी से श्रीमती लता कुंजवाल जी
-जोशीमठ से श्रीमती माहेश्वरी देवी जी
-दिनेशपुर से श्रीमती ममता हलदर जी
-पौड़ी से श्री गणेश कुशाल जी
-कैंट देहरादून से पार्षद तेग बहादुर जी
-राजपुर से पार्षद श्रीमती उर्मिला थापा जी
-देहरादून से श्रीमती आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा जी
-धारचूला से श्रीमती तारा पांगती जी
-श्रीनगर पौड़ी से शकुंतला भट्ट जी
-मुनस्यारी से श्रीमती प्रेमा कुटियाल जी
-देहरादून से श्रीमती गुरदीप कौर जी
-जौनसार से श्री नंदलाल भारती जी
-हरिद्वार से श्रीमती नूरजहां जी
-हरिद्वार से श्री शमशेर भड़ाना जी
-मुनस्यारी से श्री सुभाष कोठियाल जी
-देहरादून से श्रीमती मानवता जैद अंसारी जी
-जौनसार चकराता से श्याम सिंह चौहान जी
-जौनसार चकराता से श्रीमती नीलम चौहान जी
-जौनसार से श्री कुंदन सिंह चौहान जी
-जौनसार चकराता से श्रीमती बबीता चौहान जी
-जौनसार से श्री बच्चन सिंह राणा जी
-जौनसार से श्रीमती उर्मिला राणा जी
-नीति-माणा से श्री मनोज रावत जी
नीति माणा से श्रीमती संगीता रावत जी
पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, उधमसिंहनगर एवं हल्द्वानी से श्रीमती दीप्ति बोहरा जी, हेमा अधिकारी जी, श्रीमती दमयंती बिष्ट जी, श्रीमती पुष्पा नेगी जी, श्रीमती पुष्पा बिष्ट जी, श्रीमती रुपाली फुलारा जी, श्रीमती लता पांडे जी, श्रीमती पूनम राणा जी, डॉ. अजय सिंह जी, श्री भगीरथ भट्ट जी, श्री राजीव लोचन साह जी, श्री पान सिंह खंपा जी, श्रीमती ज्योति आनंद जी, श्री मनु विज जी, श्रीमती मीना कपिल जी, श्रीमती पुष्पा देवी जी, श्रीमती जानकी आर्या जी, श्रीमती नीमा आर्या जी।
-ग्राम पिंडारी सितारगंज से श्री जीतू राणा जी, कुमारी प्रतिभा राणा जी, श्रीमती शारदा राणा जी, श्री चेतन राणा जी, कुमारी कविता राणा, कुमारी भावना राणा, श्रीमती परमजीत कौर जी, श्रीमती कुलवंत कौर जी, श्रीमती अनीता सिंह जी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।