पूर्व सीएम हरीश रावत ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों को किया सम्मानित
दिवंगत सांसद व देहरादून नगर निगम की पूर्व मेयर मनोरमा डोबरियाल शर्मा की 6 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रुलक सभागार में स्वतंत्रता आन्दोलन के वीर सेनानीयों के परिवारों व आश्रितों को सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में बलिदान देकर हमें खुली हवा में सॉंस लेने का अवसर देने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करना मेरे लिये गौरव की बात है। उन्होने कहा कि दुख है कि जिस भारत की एकता के लिये वीर सेनानियों ने अपना बलिदान दिया, वो सोच आज खतरे में है। यह बापू का करश्मा था कि उन्होने गरीब व कमजोर वर्ग के लोगो को न्याय दिलाने के लिये ड़ा भीम राव अम्बेडकर जैसे व्यक्त्तिव की विशेज्ञता का लाभ संविधान निर्माण में प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन की भावना को बनाये रखने के लिये हमें काम करना होगा। दिवंगत सांसद एवं पूर्व मेयर स्व मनोरमा डोबरियाल शर्मा को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की प्रथम मेयर के रूप में देहरादून को विश्व पटल में पहचान दिलाने उनका अतुल्य योगदान रहा है। राज्यसभा की सांसद रहते हुए भी उन्होने राज्य के सरोकारों को ससंद के अन्दर एक मजबत आवाज दी थी। बेशक कम समय में ही, उन्होने एक अलग पहचान सांसद के रुप में बनाई थी। मुझे दुख है कि वो मजबूत आवाज आज नही रही।उनका अभाव खलता है।
कार्यक्रम की आयोजनकर्ता मनोरमा डोबरियाल शर्मा मेमोरियल फाउंडेशन की अध्यक्ष व कांग्रेस नेत्री आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज हम स्वतंत्रता सेनानियों के सघर्ष से प्राप्त आजादी का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उनके सघर्ष की भावना से प्रेरण लेकर हमें अपने लोकतंत्र को चलायेमान रखना है। उन्होने कहा कि दिवगंत सांसद के अधूरे कार्यो को पूरा कराने के लिये काम वह करती रहेंगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वतंत्रता सेनानी आश्रित संघ के महामंत्री भ्रदसेन नेगी ने की। सम्मानित होने वाले स्वतंत्रता सेनानी परिवारों में वीरा देवी, पूर्णा देवी, संदेश मल्होत्रा, ड़ा एस के गोविल, महिपाल सिंह रावत, संजीव नेगी, गोवर्धन प्रसाद शर्मा, प्रो एस एस रावत, आदेश कुमार गुप्ता, राकेश कुमार डोभाल, निर्मला गुंसाई, सुधा जुयाल, विनीता फरासी, त्रिलोक सिंह भाटिया, शशांक गुप्ता, विजय कुमार गर्ग सहित दर्जनो लोगो को सम्मानित किया।
इस अवसर पर अशोक वर्मा, गिरधर पंडित, कमलेश रमन, मीना बिष्ट, अरुणा कुमार, गुल मोहम्मज, हरीश नागपाल, रेखा डिंगरा, अकिंत असवाल, मोहन काला, मोहन सिंह नेगी, सरदार हरजीत सिंह मिन्टू, सरदार ड़ीपी सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।