पूर्व सीएम हरीश रावत ने दिल्ली स्थित आवास में एक घंटे किया मौन उपवास, इस बार मुद्दा बिजली, पानी और हाउस टैक्स
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिल्ली में बढ़ती बिजली, पानी और हाउस टैक्स की दरों के खिलाफ अपने दिल्ली स्थित आवास में एक घंटे का मौन उपवास किया। उन्होंने कहा कि मैने बहुत इंतजार किया कि बढ़ती हुई बिजली की दरें बिजली, पानी और हाउस टैक्स की दरों पर कोई आंदोलन या कोई आवाज बुलंद होगी। अब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने खुद ही मौन उपवास रखकर अपना विरोध दर्ज किया। साथ ही लोगों से अपील की है कि इस मुद्दे को लेकर आवाज उठाएं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हरीश रावत के मुताबिक, निम्न-मध्यम वर्ग जो शहरीय क्षेत्रों में बड़ी अपेक्षा से आया था, आज उसके लिए अपना हर महीना निकालना मुश्किल हो रहा है। एक तो महंगाई की मार है। वहीं, उस पर बिजली, पानी और हाउस टैक्स की बढ़ी हुई दरें हैं। उन्होंने कहा कि मैं कई परिवारों को जानता हूं, जिन्होंने बड़ी अपेक्षा से घर खरीदे थे। शहरीय क्षेत्रों में अब वो निकट के गांवों की तरफ खिसकना चाह रहे हैं। ऐसे सभी त्रस्त भाई-बहनों की भावना का सम्मान करने के लिए 1 घंटे का मौन उपवास रखा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि मेरा आग्रह कि इस बजट में इन वर्गों को कुछ राहत मिले। उन्होंने अपनी आवाज में और लोगो को भी आगे आ कर आवाज उठाने की अपील की। कहा कि इसके लिए मेरे मौन उपवास के साथ अपनी वाणी को सम्मिलित करिए। समर्थन में आवाज उठाइए।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।