पूर्व सीएम हरीश रावत ने अल्मोड़ा में कई स्थानों पर की पदयात्रा और जनसभाएं, लता को दी श्रद्धांजलि

आज पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने विधानसभा रानीखेत के सिरमोली में कांग्रेस प्रत्याशी करन माहरा के समर्थन में जनसभा की। विधानसभा द्वाराहाट के चौखटिया में कांग्रेस प्रत्याशी मदन बिष्ट के समर्थन में पद यात्रा की, विधानसभा सोमेश्वर के रामलीला मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र बाराकोटी में जनसभा की, विधानसभा अल्मोड़ा के बाड़ेछीना में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी के समर्थन में जनसभा की।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर हमने तीन वर्षों के अंदर 1 लाख 15 हजार से समाज कल्याण की पेंशनों को बढ़ाकर 7 लाख, 25 हजार से ऊपर पहुंचाया। इस राशि को बढ़ाकर ₹1000 और ₹1250 किया। अब 1800 तक करेंगे। हमने 18 प्रकार की पेंशनें प्रारंभ की। अब हमारा वादा है कि हम इस संख्या को 21 पेंशनों के साथ 10 लाख तक पहुंचाएंगे।
उन्होंने कहा कि हमने इसमें 3 नई पेंशनें प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। पहली कुड़ी-बाड़ी पेंशन योजना, जो 40 वर्ष से ऊपर के उन लोगों को जो दूर-दराज के गाँवों को आबाद किये हुये हैं, उनको मिलेगी। दूसरी पेंशन योजना उन श्रमिकों के लिये है जो पुल, सड़क और दूसरे निर्माण कामों में लगे हुए हैं। तीसरी पेंशन योजना हमारे मंगल गीत गाने वाली बहनों के लिए है। हम मांगलिक गीतों के समूहों से जो महिलाएं संबद्ध हैं। उन सबको पेंशन योजना के अंतर्गत लाएंगे।
उन्होंने कहा कि स्कूल के ड्रेस व अन्य उत्पाद बनाने की ट्रेनिंग दे कर 28नए तरह के कार्यों में रोज़गार देकर स्वरोज़गार में लोगों को लगाएंगे। स्थानीय कृषि उत्पाद में बोनस देने के साथ ही गाँवों को सड़क से जोड़कर पलायन को रोकने का काम करेंगे ।
स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी श्रधांजलि
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी ने सिरमोली रानीखेत में आयोजित सभा में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी और कैलाश पंत के पिताजी के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन रखा। इस दौरान सिरमोली क्षेत्र के कांग्रेसजन व क्षेत्रवासी मौजूद रहे। लता जी आप अमर रहे, आपके गीत, आपके कंठ स्वर अमर रहें के नारे भी लगाए गए।