विधान सभा सत्र गैरसैण में ना कराने को पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य निर्माण भावना का बताया अपमान, बैठे मौन उपवास पर
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा सहित कई विधायकों, पूर्व मंत्रियों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ देहरादून के गांधी पार्क में एक घंटे का मौन उपवास किया। वहीं, कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन से जुड़े दलों और सामाजिक संगठनों के साथ गैरसैंण में कल 27 फरवरी को प्रतीकात्मक विधानसभा सत्र आयोजित करने का निर्णय किया हुआ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हरीश रावत ने मौन उपवास के बाद कहा कि विधानसभा से गैरसैण बजट सत्र करने का प्रस्ताव करा था। बजट सत्र को गैरसैण में करने का निर्णय विधानसभा के संकल्प के रूप में लिया गया था। भाजपा की सरकार ने बजट सत्र वहां न कर उत्तराखंड की जनता का अपमान किया है। साथ ही गैरसैण की भावना का अपमान किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार का उत्तराखंड की ओर से जनता का व शहीदों का भी अपमान है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने विधान सभा भवन सहित कई आधारभूत ढाँचे का निर्माण भी गैरसैंण में किया था। अब बीजेपी की राज्य सरकार लगातार उत्तराखंड निर्माण की जनभावनाओं का अपमान कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।