उत्तराखंड में बिजली संकट को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार पर किया वार, बीजेपी का पलटवार
उत्तराखंड में बिजली संकट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर वार किया। वहीं, बीजेपी भी कहां चुप रहने वाली थी। बीजेपी मीडिया प्रभारी ने उन पर पलटवार किया।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार की लापरवाही की वजह से विद्युत संकट पैदा हुआ है। इससे आमजन के साथ उद्यमी भी परेशान हैं। बिजली संकट के विरोध में उन्होंने शुक्रवार को ओल्ड मसूरी रोड स्थित अपने आवास पर दोपहर 12 बजे से एक घंटे का मौनव्रत भी रखा। इसके बाद उन्होंने अपनी निजी राय इंटरनेट मीडिया पर साझा की। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित कटौती से घंटों बिजली नहीं आ रही है। शहरों में भी आठ से 10 घंटे बिजली गुल रहने से उद्योगों का पहिया थम गया है। इससे पेयजल संकट भी देखा जा रहा है।
हरीश रावत ने कहा कि छात्र-छात्राएं भी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में बत्ती गुल होने के बाद की स्थिति का अंदाजा सहजता से लगाया जा सकता है। इसके लिए सरकार को संवेदनशील होने की जरूरत है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली की समस्या को मैं पहले भी उठाता आया हूं। वरिष्ठ नागरिक होने के नाते मैं इस मामले को निजी तौर पर उठा रहा हूं। यह मेरा गैर राजनीतिक प्रयास है, जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। मेरा उद्देश्य सिर्फ यह है कि सरकार अपनी कमियों को देखे और विद्युत व्यवस्था को जल्द दुरुस्त करने के लिए कदम उठाए जाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित करते हुए कहा कि वह जनता की परेशान को समझें और निजात दिलाएं।
भाजपा के मीडिया प्रभारी ने किया पलटवार
उत्तराखंड भाजपा ने कांग्रेस पर जंगलों की आग व विद्युत संकट को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है। पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने पूर्व सीएम हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के लगाए आरोपों का जबाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश का समूचा तंत्र युद्धस्तर पर जनता को इन समस्याओं से राहत दिलाने के कार्य में जुटा है।कोंग्रेसी नेताओं को सरकार की कोशिशें तब नज़र आयें, जब उन्हे स्वयं आपस लड़ने और रूठने मनाने से फुर्सत मिले।
मनवीर चौहान ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पर तंज़ कसते हुए कहा कि जो लोग भाजपा सरकार पर एक महीने में कोई भी कार्य नहीं करने के आरोप लगा रहे हैं, वही स्वयं महीने भर की सिरफुट्टोवल के बाद अपने वर्तमान पद पर पहुंचे हैं। बिना योजना के सरकार चलाने को लेकर आर्य के आरोपों का जबाब देते हुए चौहान ने कहा कि सभी जानते हैं भाजपा का चुनावी दृष्टि पत्र ही उनकी सरकार की योजना और लक्ष्य है। भाजपा कांग्रेस की तरह चुनाव को देखते हुए झूठे वादे नहीं करती है। जिन्हे पूरा करने के लिए नया मंत्रालय बनाना पड़े या सरकारी प्लानिंग ही नए सिरे से बनानी पड़े।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की शानदार जीत को लेकर टिप्पणी और भाजपा पर घमंड का आरोप लगाने वाले हरीश रावत (हरदा) के बयानों पर तंज़ कसते हुए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा कि हमारी पार्टी जीत दोहराकर भी शालीन है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं का घमंड बार बार पराजित होने के बाद भी नहीं जाता है। दूसरों की जीत में भी हार तलाशते रहते हैं।
उन्होंने कॉंग्रेस पार्टी के नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि बेहतर होगा वह सब आपस में बैठकर मतभेद और मनभेद दोनों सुलझाएं। उसके बाद यदि फुरसत मिले तो राजनीति से अलग प्रदेशवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए सकारात्मक सहयोग प्रदान करें।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।