Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 3, 2025

उत्तराखंड में बिजली संकट को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार पर किया वार, बीजेपी का पलटवार

उत्तराखंड में बिजली संकट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर वार किया। वहीं, बीजेपी भी कहां चुप रहने वाली थी। बीजेपी मीडिया प्रभारी ने उन पर पलटवार किया।

उत्तराखंड में बिजली संकट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर वार किया। वहीं, बीजेपी भी कहां चुप रहने वाली थी। बीजेपी मीडिया प्रभारी ने उन पर पलटवार किया। वैसे भी विपक्ष का काम सवाल उठाना है और बीजेपी को ये बात हजम नहीं होती है। पहले कभी बात बात पर सड़क पर बैठने वाले बीजेपी नेता अब सत्ता में हैं तो वे नहीं चाहते कि कोई सरकार के खिलाफ आंदोलन करे या फिर बयान दे। इन दिनों तो गर्मियां है। गर्मी में बिजली संकट तो आम बात है, लेकिन पिछले कई साल से सर्दियों में भी बिजली गुल होती रही। साथ ही बिजली के रेट भी लगातार बढ़ रहे हैं। इन सब मुद्दों पर बोलना बीजेपी को हजम नहीं होता है। बीजेपी सवाल उठाने पर कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाती रही है। ये आरोप ही बचकाना है। क्योंकि राजनीतिक दल राजनीति नहीं करेंगे तो क्या करेंगे। इधर, किसी कांग्रेस नेता का बयान आया या धरना प्रदर्शन हुआ और उसका समाचार कहीं लगे या न लगे, कांग्रेस कहीं प्रेस नोट जारी करे या ना करे, लेकिन बीजेपी का पलटवार जरूर जारी हो जाता है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार की लापरवाही की वजह से विद्युत संकट पैदा हुआ है। इससे आमजन के साथ उद्यमी भी परेशान हैं। बिजली संकट के विरोध में उन्होंने शुक्रवार को ओल्ड मसूरी रोड स्थित अपने आवास पर दोपहर 12 बजे से एक घंटे का मौनव्रत भी रखा। इसके बाद उन्होंने अपनी निजी राय इंटरनेट मीडिया पर साझा की। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित कटौती से घंटों बिजली नहीं आ रही है। शहरों में भी आठ से 10 घंटे बिजली गुल रहने से उद्योगों का पहिया थम गया है। इससे पेयजल संकट भी देखा जा रहा है।
हरीश रावत ने कहा कि छात्र-छात्राएं भी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में बत्ती गुल होने के बाद की स्थिति का अंदाजा सहजता से लगाया जा सकता है। इसके लिए सरकार को संवेदनशील होने की जरूरत है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली की समस्या को मैं पहले भी उठाता आया हूं। वरिष्ठ नागरिक होने के नाते मैं इस मामले को निजी तौर पर उठा रहा हूं। यह मेरा गैर राजनीतिक प्रयास है, जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। मेरा उद्देश्य सिर्फ यह है कि सरकार अपनी कमियों को देखे और विद्युत व्यवस्था को जल्द दुरुस्त करने के लिए कदम उठाए जाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित करते हुए कहा कि वह जनता की परेशान को समझें और निजात दिलाएं।
भाजपा के मीडिया प्रभारी ने किया पलटवार
उत्तराखंड भाजपा ने कांग्रेस पर जंगलों की आग व विद्युत संकट को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है। पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने पूर्व सीएम हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के लगाए आरोपों का जबाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश का समूचा तंत्र युद्धस्तर पर जनता को इन समस्याओं से राहत दिलाने के कार्य में जुटा है।कोंग्रेसी नेताओं को सरकार की कोशिशें तब नज़र आयें, जब उन्हे स्वयं आपस लड़ने और रूठने मनाने से फुर्सत मिले।
मनवीर चौहान ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पर तंज़ कसते हुए कहा कि जो लोग भाजपा सरकार पर एक महीने में कोई भी कार्य नहीं करने के आरोप लगा रहे हैं, वही स्वयं महीने भर की सिरफुट्टोवल के बाद अपने वर्तमान पद पर पहुंचे हैं। बिना योजना के सरकार चलाने को लेकर आर्य के आरोपों का जबाब देते हुए चौहान ने कहा कि सभी जानते हैं भाजपा का चुनावी दृष्टि पत्र ही उनकी सरकार की योजना और लक्ष्य है। भाजपा कांग्रेस की तरह चुनाव को देखते हुए झूठे वादे नहीं करती है। जिन्हे पूरा करने के लिए नया मंत्रालय बनाना पड़े या सरकारी प्लानिंग ही नए सिरे से बनानी पड़े।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की शानदार जीत को लेकर टिप्पणी और भाजपा पर घमंड का आरोप लगाने वाले हरीश रावत (हरदा) के बयानों पर तंज़ कसते हुए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा कि हमारी पार्टी जीत दोहराकर भी शालीन है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं का घमंड बार बार पराजित होने के बाद भी नहीं जाता है। दूसरों की जीत में भी हार तलाशते रहते हैं।
उन्होंने कॉंग्रेस पार्टी के नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि बेहतर होगा वह सब आपस में बैठकर मतभेद और मनभेद दोनों सुलझाएं। उसके बाद यदि फुरसत मिले तो राजनीति से अलग प्रदेशवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए सकारात्मक सहयोग प्रदान करें।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *