पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी परिवार सहित हुए कोरोना पॉजिटिव, कल भीड़ वाले कार्यक्रम में की थी शिरकत
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव हो गए। इसका उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर खुलासा किया। कल ही उन्होंने सुभाष रोड़ स्थित गुरु नानक वैडिंग प्वाईंट में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया था। हालांकि कार्यक्रम की जो फोटो लोकसाक्ष्य को मिली, उनमें वह मास्क लगाए हुए थे, लेकिन अन्य लोग बगैर मास्क के थे। कार्यक्रम में भीड़ थी। ऐसे में कार्यक्रम में मौजूद रहे लोगों को यही सलाह है कि वे खुद को आइसोलेट कर लें। साथ ही अपना कोविड टेस्ट जरूर करा लें।
पूर्व सीएम एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने सोशल मीडिया में अपनी पोस्ट डाली कि- अनंतोगत्वा कोरोना पहलवान ने मुझे जकड़ ही लिया। आज दोपहर बाद मैंने अपनी पत्नी, बेटी, सुमित रावत, पूरन रावत, इन सबका कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया। मैं तब भी अपना कोरोना टेस्ट करवाने में हिचकिचा रहा था। फिर मुझे लगा नहीं, मुझे भी करवा लेना चाहिये और अच्छा हुआ मैंने टेस्ट करवा लिया। टेस्ट की रिपोर्ट आने पर मैं पॉजिटिव पाया गया हूँ और मेरे परिवार के एक साथ 4 सदस्य भी पॉजिटिव पाये गये हैं। आज दोपहर तक जितने भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वो कृपया अपनी जांच करवा लें, क्योंकि ये सावधानी आवश्यक हैं।
वहीं, दो दिन पहले उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। वे भी होली मिलन के कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे। इसके साथ ही वह भी कई कार्यक्रमों में भागीदारी कर रहे थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।