भारत विकास परिषद के पश्चिम प्रांत के समारोह में प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन, दो चिकित्सक सम्मानित

भारत विकास परिषद उत्तराखंड पश्चिम विकास रत्न प्रांत के वार्षिक समारोह में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस मौके पर प्रांत अध्यक्ष बीपी गुप्ता, प्रांत महासचिव जेके मोंगा और वित्त सचिव के रूप में सुभाष सत्पथी को निर्वाचित किया गया। साथ ही विभिन्न क्षेत्र में योगदान देने वालों को भी सम्मानित किया गया।
देहरादून के राजपुर रोड स्थित अजंता होटल में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि डॉ तरुण शर्मा राष्ट्रीय अतिरिक्त महासचिव तथा अनुराग दुबलिश चुनाव अधिकारी, एवं राष्ट्रीय सचिव श्रीमती सविता कपूर रीजनल सेक्रेटरी की उपस्थिति में प्रांत के महासचिव डॉ सतीश अग्रवाल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कोरोनाकाल के दौरान भी प्रांत की कुछ नयी शाखाओं का गठन किया गया। सेवा के अनेक कार्यो को अंजाम दिया गया। इसमें प्रमुख रुप से पांच लावारिस मृतकों का अंतिम संस्कार भी कराया गया। जरूरतमंदों को कच्चा राशन, पक्का भोजन, दूध के पैकेट, बिस्कुट, पानी की बोतल, फेस मास्क, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराए गए। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रम ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इन्हें किया सम्मानित
कैंसर उन्मूलन के लिए लक्ष्मी मेमोरियल कैंसर उन्मूलन अवार्ड एम्स ऋषिकेश के डीन एवं प्रोफेसर डॉ. पंकज कुमार को प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही श्यामसुंदर भारद्वाज कैंसर उन्मूलन मेमोरियल अवार्ड श्री स्वामीराम हिमालयन यूनिवर्सिटी के डॉ. संजीव कुमार वर्मा को प्रदान किया गया। डॉ. पंकज कुमार गर्ग तथा डॉ. संजीव वर्मा ने कैंसर से बचाव के उपाय भी बताए।
ये रहे उपस्थित
आयोजन में प्रांत संरक्षक इं गोपाल कृष्ण मित्तल, विजयलक्ष्मी अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, श्रीकांत शर्मा, योगेंद्र अग्रवाल, विजेंद्र बंसल, नीलेश अग्रवाल, अर्जुन दास भारद्वाज, प्रांत संरक्षक डॉ. अर्जुनदास भारद्वाज ने भी संबोधित किया। प्रांत महासचिव डॉ. सतीश अग्रवाल ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। समारोह का संचालन योगेश अग्रवाल अध्यक्ष भारत विकास परिषद गंगोत्री शाखा देहरादून ने किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।