कार्बेट में खुला एक और नया पर्यटन जोन, संख्या हुई आठ, वन मंत्री ने किया उद्घाटन
कार्बेट में एक और पर्यटन जोन गर्जिया भी खोल दिया गया है। सफारी को हरी झंडी दिखाकर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने इसका विधिवत उद्घाटन किया। साथ ही कहा कि इस नए जोन से कार्बेट में पर्यटको के बढ़ते दवाब को कम किया जा सकेगा। साथ ही स्थानीय लोगो को रोजगार की संभावनाएं भी पैदा होंगी। अभी तक कार्बेट पार्क में सफारी के लिए ढिकाला, बिजरानी, झिरना, ढेला, दुर्गादेवी, पाखरो ओर रतुवा ढाब पर्यटन जोन थे। अब गर्जिया जॉन खोले जाने से अब इनकी संख्या आठ हो गयी है।
आज वन मंत्री हरक सिंह रावत ने इस नए जोन का विधिवत उद्घाटन किया। नैनीताल जिले में रानगर के निकट हालांकि इस जोन में 15 नवम्बर से सफारी शुरू कर दी थी। इस मौके पर वन मंत्री ने कहा कि गिरिजा गेट भविष्य में रोजगार के नए आयाम स्थापित करेगा। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रामनगर के हजारों लोग लाभान्वित होंगे। लोगों को रोजगार प्रदान करेगा।
वन मंत्री ने कहा कि हम उत्तराखंड के विकास में एक मील का पत्थर गर्जिया पर्यटन के रूप में लगाने जा रहे है। पूरी दुनिया मे सबसे ज्यादा सुंदर हमारा राज्य है। प्रकृति ने हमे जो प्राकृतिक सुंदरता दी है इसे बचाये रखने की जरूरत है।
इस मौके पर विधायक दिवान सिंह बिष्ट ने फाटो क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित किये जाने पर बल दिया। इस दौरान पार्क निदेशक राहुल ने गर्जिया जोन के बारे में विस्तार के जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक जेएस सुहाग, डीएफओ हिमांशु बंगारी, राकेश नैनवाल, भावना भट्ट, नीमा नैनवाल, नीमा मठपाल, राकेश नैनवाल, पार्क वार्डन आरके तिवारी, भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत,नवीन करगेती,मनोज रावत, पूरन नैनवाल, राजेन्द्र चकरायत, लाली आर्य, रेंजर राजकुमार मौजूद रहे।
–
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।