उत्तराखंड में बादलों ने डाला डेरा, 24 घंटे में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, मैदानों में बारिश की संभावना
उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने लगा है। गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक आसमान बादलों से घिरने लगा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और अन्य इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो सकता है।
इस साल सर्दियों में बारिश कम ही हुई। सितंबर माह के बाद अक्टूबर माह सूखा ही चला गया। वहीं, नवंबर माह में भी आखरी सप्ताह बारिश हुई। दिसंबर माह में भी शुरुआती सप्ताह में एक दो दिन ही बारिश और बर्फबारी हुई। वहीं, पूरा महीना फिलहाल सूखा चला गया। वहीं तापमान में निरंतर गिरावट होने और सूखी ठंड पड़ने से लोगों की दुश्वारियां बढ़ रही हैं।
पहाड़ों में पाला गिर रहा है। वहीं मैदानी इलाकों में सुबह और शाम को कोहरे छा रहा है। सोमवार को भी गढ़वाल में चमोली, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून आदि स्थानों में बादल छाने शुरू हो गए। कुमाऊं मंडल में भी रुद्रपुर में कोहरा है। नैनीताल और बागेश्वरमें हल्के बादल, चंपावत व पिथौरागढ़ में सोमवार की सुबह ही धूप खिल गई। पिथौरागढ़, चम्पावत, अल्मोड़ा जिलों में मौसम साफ बना हुआ है। वहीं, तराई-भाबर में ठंड जारी है।
दो दिन से उत्तराखंड में ठंड से कुछ राहत मिली। न्यूनतम तापमान में करीब एक से दो डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ है। ऊधमसिंह नगर में पारा जमाव बिंदु के पास पहुंच गया। यहां न्यूनतम तापमान .8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन मंगलवार से इसमें परिवर्तन के आसार हैं। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। आने वाले दिनों में पहाड़ और मैदान में पाला पड़ेगा। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में कोहरा छाने की संभावना है।
पहाड़ों में ठंड से मामूली राहत मिली है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।