अबकी बार होटलों की रसोई में मार, कामर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों में उछाल, होटलों में हो सकता है खाना महंगा
देश में जहां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल से लोग त्रस्त हैं, वहीं, अब कामर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में फिर बढ़ोत्तरी कर दी गई है। हालांकि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले 15 दिनों से कोई फेरबदल नहीं होने की वजह से 18 जुलाई से भाव स्थिर हैं। वहीं, घरेलू गैस के दामों में इस बार बढ़ोत्तरी तो नहीं की गई, लेकिन कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ा दी गई। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कामर्शियल एलपीजी गैस का 19 किलो का सिलेंडर 73.50 रुपये महंगा कर दिया।
सरकारी तेल कंपनियों ने एक अगस्त से कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 73.5 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा करने के बाद दिल्ली में 19 किलो कामर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1,500 रुपये से बढ़कर 1623 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। इसका असर होटलों में भी पड़ सकता है। यदि खाने पीने की वस्तुओं के दाम बढ़ें तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।