Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

March 15, 2025

लोकगायक रजनीकांत का कर्नल कोठियाल को समर्थन, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने किया नवपरिवर्तन संवाद

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का चुनाव प्रचार जारी है। आप के वरिष्ठ नेता एवं सीएम प्रत्याशी कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल का गंगोत्री विभानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान जारी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने उत्तराखंड की जनता से नवपरिवर्तन संवाद किया।

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का चुनाव प्रचार जारी है। आप के वरिष्ठ नेता एवं सीएम प्रत्याशी कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल का गंगोत्री विभानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान जारी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने उत्तराखंड की जनता से नवपरिवर्तन संवाद किया। वहीं, पार्टी ने उत्तराखंड में 8 और विधानसभा प्रभारियों के नामों की घोषणा की।
उत्तरकाशी के गंगोत्री विधानसभा सीट से आप नेता कर्नल कोठियाल चुनाव लड़ रहे हैं। उत्तरकाशी में आयोजित प्रेस वार्ता में मशहूर लोकगायक रजनीकांत सेमवाल ने कर्नल कोठियाल को अपना समर्थन देने की घोषणा की। दिया। इस मौके पर कर्नल कोठियाल ने कहा कि लोक कलाकार और पंडित समाज से जुड़े हुए रजनीकांत सेमवाल ने आज आम आदमी पार्टी को अपना पूर्ण समर्थन दिया है। इसके लिए वह रजनीकांत सेमवाल का धन्यवाद करते हैं।

रजनीकांत सेमवाल ने कहा कि 2013 में मेरी कर्नल कोठियाल से मुलाकात हुई थी। उस दौरान उनके स्वभाव से मैं काफी प्रभावित हुआ। उन्होंने आगे कहा कि केदारनाथ आपदा के दौरान जब सभी ने अपने हाथ खड़े कर दिए थे, तो कर्नल कोठियाल ने आगे बढ़कर इस चुनौती को स्वीकार किया और केदारनाथ का पुनर्निर्माण करके दिखाया और आज सारी दुनिया केदारनाथ धाम के दर्शन कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि यूथ फाउंडेशन के माध्यम से कर्नल कोठियाल ने हजारों युवाओं को सेना के लिए ट्रेनिंग दी। उनकी कार्यशैली को देखते हुए मैं उन्हें व्यक्तिगत तौर पर अपना समर्थन देता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि कर्नल कोठियाल सिर्फ गंगोत्री विधानसभा ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड का विकास करेंगे।
इस मौके पर कर्नल कोठियाल ने आज के दिन के महत्व को भी समझाया। बताया कि 15 जनवरी 1949 को भारतीय सेना ब्रिटिश सेना से अलग हुई थी और उसने अपनी कमांड की थी। तो आज के दिन फील्ड मार्शल के. एम करिअप्पा ने जनरल कूचर से भारतीय सेना की कमान ली थी।
वाल्मीकि समाज के लोगों ने ली सदस्यता
वाल्मीकि समाज के कई युवाओं ने उत्तरकाशी के जोशियाडा कार्यालय में कर्नल कोठियाल की उपस्थिति में आप की सदस्यता ग्रहण की। कर्नल अजय कोठियाल ने देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ उत्तरकाशी के अध्यक्ष सुन्दर ढिंगिया को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर प्रदीप सेजवाल, दीपक सेजवाल, कर्णवीर सूंदर सिंह, परमेन्द्र ढिंगिया, रणवीर सिंह ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर सुन्दर ढिंगिया ने कहा की वाल्मीकि समाज के लोग उत्तराखंड नव निर्माण में कर्नल अजय कोठियाल के साथ हैं। इस अवसर पर अमित कोठियाल, राजेन्द्र बुटोला, पुष्पा जी शैलेन्द्र मटूड़ा,अंकित पंवार, योगेंद्र राणा आदि मौजूद थे।

केलसु घाटी में कई गांवों में किया डोर टू डोर जनसंपर्क
कर्नल अजय कोठियाल ने आज गंगोत्री विधानसभा की केलसु घाटी में अपना डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने दंडालका, अगोडा, दासरा, भंकोली, नऊगावँ गजोली में कई घरों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया और वहां के स्थानीय लोगों की समस्या पर उनसे बात की। उन्होंने जनसंपर्क के दौरान लोगों से कहा कि इस बार ईमानदारी पार्टी को चुने और उत्तराखंड नवनिर्माण में अपना पूर्ण सहयोग दें। इस मौके पर शेलेन्द्र मतुरा, रजनीकांत सेमवाल, दिनेश सेमवाल, दीपेंद्र पंवार, दिनेश राणा, ममता मौजूद रहे।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने कहा- आप पार्टी को दें एक मौका
आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने उत्तराखंड की जनता से वर्चवली जुड़ते हुए नव परिवर्तन संवाद किया। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश एक बहुत बड़े आंदोलन के बाद बना। इसके लिए यहां के लोगों ने एक बहुत बड़ा आंदोलन लड़ा ,लेकिन कांग्रेस बीजेपी ने बारी-बारी से इस प्रदेश को लूटने का काम किया और जनता की आशाओं के अनुरूप उन दोनों ने कोई काम नहीं किया। अब 21 सालों के बाद उत्तराखंड की जनता के सामने एक ऐसा विकल्प आया है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों को बदला जा सकता है। आम आदमी पार्टी अब एक नए विकल्प के रूप में जनता के सामने मौजूद है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने काम करके दिखाया है। साथ ही दिल्ली से बीजेपी और कांग्रेस दोनों का सफाया भी किया है।
उन्होंने दिल्ली सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। साथ ही जनता से गुजारिश करते हुए कहा कि अबकी बार सिर्फ एक बार अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को मौका दें। एक बार कर्नल कोठियाल को मौका दें, क्योंकि वह सच्चे देशभक्त हैं। उन्होंने कहा कि अबकी बार आप हमारे कहने से हमें वोट दीजिए। अगली बार 2027 में जब आप वोट देंगे तो काम के आधार पर आप वोट देना।
आठ और विधानसभा प्रभारी घोषित
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के सहप्रभारी राजीव चौधरी ने आठ विधानसभा प्रभारियों की एक और सूची जारी कर दी है। अब तक आप पार्टी कुल 63 विधानसभा प्रभारी अब तक बना चुकी है। आप पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी राजीव चौधरी ने एक लिस्ट जारी करते हुए बताया कि पार्टी जल्द ही सभी अन्य बचे हुए विधानसभा प्रभारी भी जल्द नियुक्त कर देगी।
उन्होंने बताया कि दयाल सिंह बिष्ट कर्णप्रयाग, के एन डोभाल रुद्रप्रयाग, पुष्पा रावत नरेन्द्र नगर, सागर भंडारी प्रतापनगर, संजय सैनी हरिद्वार, नरेश प्रिंस रुडकी, डॉ. यूसुफ लक्सर, डॉ ललित भट्ट को पिथौरागढ से आप ने अपना विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि बचे हुए 7 विधानसभा प्रभारियों की सूची बहुत जल्द आप पार्टी जारी कर देगी।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page