ग्राफिक एरा में अमरीकी कलाकार के साथ चला लोक गायक प्रीतम का जादू
देहरादून में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में पद्मश्री प्रीतम भरतवाण और अमेरिका के प्रो. स्टीफन फिओल ने ढोल-दमों की ताल पर खूब नचाया। दोनों विख्यात कलाकारों ने उत्तराखण्ड के वाद्य्य यंत्रों को बजाकर सबको उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने का आह्वान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने सुबह यह प्रस्तुति दी। उनके साथ यूनिवर्सिटी आॅफ इलिनोइस के प्रो. फिओल ने अन्य कलाकारों के साथ मिलकर समा बांध दिया। आज की इस प्रस्तुति की रचना प्रो. फिओल ने की थी। जिसमें देवी जागर, गोरिल जागर और अन्य जागर गढ़वाली में गा कर उन्होंने सबका मन मोह लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कुलपति प्रो. संजय जसोला ने कहा कि अमरीकी कलाकार की जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के साथ यह शानदार प्रस्तुति किसी जादुई एहसास से कम नहीं है। साथ ही यह गढ़वाल की सांस्कृतिक विरासत का अमरिका तक चलने का भी प्रमाण है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने इस शानदार आयोजन के लिए ग्राफिक एरा को साधुवाद दिया। टीम नंदाज का जागर और टीम देवस्थली का नृत्य भी बहुत पसंद किया गया। समारोह में राज्य के सांस्कृतिक सचिव एच. सी. सेमवाल भी मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।