नारियल फोड़ने पर निकलने लगेंगे फूल, जानिए कैसे करेंगे आप
नारियल के भीतर यदि फूल निकलें तो देखने वाले चौंक जाएंगे। यदि फूल ताजे खिले हों तो फिर क्या कहने। ऐसा करने के लिए हमें ऐसी विधि प्रयोग में लानी पड़ेगी, जिसका वर्णन हम यहां पर कर रहे हैं। तभी तो ऐसा चमत्कार हम संभव कर सकेंगे।
आवश्यक सामग्री व विधि
पानी से भरा हुआ जटाओं वाला नारियल, चमेली की कलियां, एक कील के साथ ही मोम की इस प्रयोग में आवश्यकता पड़ेगी। सबसे पहले हम एक नारियल लेकर उसकी आंख पर कील से छेद कर लेते हैं। फिर उसमें चमेली के फूल की कलियों को एक-एक करके डाल देते हैं। इन कलियों को प्रदर्शन से एक दिन पहले ही डाल देना चाहिए। अब इस छेद को मोम की सहायता से बंद कर देते हैं।

जब प्रदर्शन करते हैं तो किसी भी व्यक्ति को पास बुलाकर नारियल को जमीन पर पटक कर तोड़ने को कहते हैं। नारियल तोड़ने पर भीतर से खिले हुए चमेली के फूल निकलते हैं। ऐसा देखकर सभी हैरान हो जाते हैं।
ये है तथ्य और बरतें ऐसी सावधानी
चमेली के कलियां नारियल के जल के संपर्क में आकर पुष्प के रूप में खिल जाती हैं। यह मात्र एक साधारण कौशल है। कलियों को नारियल में डालने के लिए नारियल में सावधानी से छिद्र करें। मोम से बंद किए गए छिद्र को नारियल की जटाओं से अच्छी तरह से ढक लें।




