बिन्दाल एवं रिस्पना नदी के किनारों पर बाढ़ सुरक्षा को लगाए जाएं जाल पुश्तेः राजकुमार
उत्तराखंड के देहरादून में राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता राजकुमार ने देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदी किनारे रहने वाले लोगों की सुरक्षा की मांग की। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इन नदियों की बाढ़ से सुरक्षा के लिए दोनों किनारों पर जाल पुश्ते लगाने की मांग की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राजकुमार ने कहा कि बरसात के कारण नदी बिन्दाल एवं रिस्पना पर बने जाल पुश्ते पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये हैं। इनके टूटने के कारण कई स्थानों पर नदी का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। इससे क्षेत्रवासियों का काफी नुकसान हो रहाहै। पूर्व में भी कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों के अवगत करवाया गया, लेकिन अभी तक बाढ़ सुरक्षा की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि बिन्दाल नदी, इन्दिरा कॉलोनी, चुक्खूवाला, चकराता रोड के पास, कांवली रोड, बिन्दाल नदी के किनारे व नदी रिस्पना, आर्यनगर, नालापानी क्षेत्र, राजेश रावत कॉलोनी, नई बस्ती चन्दर रोड, नेमी रोड, पूरन बस्ती भाग एक व दो, संजय कॉलोनी, माहनी रोड, नई बस्ती चन्दर रोड, बलबीर रोड, तेग बहादुर रोड आदि क्षेत्रों में जाल पुश्ते डलवाकर बाढ़ सुरक्षा की जाए। साथ ही मांग की है कि बारिश के पानी से जिन लोगों के घरों का सामान खराब हुआ है, उन्हें उचित सहायता दी जाए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।