मसूरी में कार के खाई में गिरने से पांच लोग घायल, इलाज के लिए देहरादून भेजा
देहरादून के मसूरी में बुधवार की शाम को एक सेंट्रो कार के खाई में गिरने से उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खाई से निकाला और अस्पताल भिजवाया। घायलों में अधिकतर मसूरी निवासी हैं।
पुलिस के मुताबिक घटना साम करीब पौने पांच बजे की है। सूचना मिली कि कोल्हूखेत के पास एक सेंट्रो कार कार खाई में गिर गई। इस पर कोतवाली मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची तो और रेस्क्यू शुरू किया। पुलिस के मुताबिक कार में पांच लोग सवार थे। वे झड़ीपानी से कोल्हूखेत वाले शॉर्टकट रास्ते से देहरादून की तरफ जा रहे थे। कोल्हूखेत से करीब एक किलोमीटर ऊपर कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 15-20 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सभी घायलों को खाई से बाहर निकालकर देहरादून स्थित महंत इंदिरेश अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है।
घायलों के नाम
1-गौरव गुप्ता (37 वर्ष) पुत्र प्रवीण कुमार गुप्ता निवासी पिक्चर पैलेस मसूरी उम्र (चालक )
2-तेजपाल सिंह रावत उर्फ मोंटू (37 वर्ष) पुत्र गब्बर सिंह रावत निवासी उपरोक्त नगर पालिका कर्मचारी।
3-सुनील जोशी (36 वर्ष) निवासी नगरपालिका मसूरी कर्मचारी।
4-महेंद्र राणा (25 वर्ष) पुत्र स्व तुलसी राणा निवासी पिक्चर पैलेस मसूरी।
5-संजीव (32 वर्ष) पुत्र राजन लाल निवासी बनारस उत्तर प्रदेश।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।