बदरीनाथ हाईवे पर कार के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत, मृतकों की हुई शिनाख्त

बदरीनाथ हाईवे पर रविवार की दोपहर एक कार खाई में गिर गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग से 17 किलोमीटर दूर सौड़पानी में हुआ है। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पूलिस को दी। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और खाई से लोगों ने निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएच 58 ऋषिकेश श्रीनगर मोटर मार्ग साकणिधार के समीप एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार श्री नगर से देहरादून की तरफ जा रही है। इसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
ये हैं मृतक
अजीत निवासी तमसपुर झज्जर हरियाणा (कार चालक), धीरज सिंह रावत निवासी आर्कणी पौड़ी गढ़वाल, संजीव कुमार भंडारी निवासी बापू ग्राम ऋषिकेश, पवन सिंह भंडारी गुड़गांव, योगेंद्र सिंह भंडारी निवासी इंद्रपुरम गाजियाबाद के रूप में शिनाख्त हुई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
दुखद, ओम् शान्ति. तीर्थयात्रा मार्ग पर ऐसी दुर्घटना न हो सही ब्यवस्था होनी चाहिए.