सैक्स रैकेट में तीन महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार, होटलों में ग्राहकों को की जाती थी आपूर्ति, इतने तय थे रेट
उत्तराखंड के उधमसिंह जिले में पुलिस ने एक सैक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस दौरान तीन महिलाओं के साथ ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्या के नेतृत्व में पुलिस ने पंतनगर क्षेत्र में दिनेशपुर तिराहा के पास आम के बाग में पार्क की गई स्विफ्ट डिजायर कार में तीन युवतियों व दो युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे होटलों में जरूरतमंद ग्राहकों को रात के लिए युवतियों को 10000 रुपये प्रति युवती पति नाईट की व्यवस्था करते हैं। इस राशि से तीन हजार रुपये प्रति युवती को दी जाती है। बाकी राशि दोनों युवक आपस में बांट लेते हैं। ये लोग ज्यादातर अधिकांश नैनीताल, हल्दवानी व रुद्रपुर में ही ये धंधा चला रहे हैं।
तीनों युवतियों ने पूछताछ में बताया कि ये दोनों युवक ही उन्हें काम दिलाते हैं। इसीलिए जहा ये लोग कहते हैं, हम अनैतिक कार्य करने के लिए इनके साथ चले जाते है। आज वे खुद भी उनसे अनैतिक कार्य कर रहे थे। पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ये जांच कर रही है कि इनके ग्राहक कौन कौन हैं।
ये हुए गिरफ्तार
1. रियासत अली पुत्र शराफत अली निवासी पहाडगंज वार्ड नं015 रुद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर।
2. विवेक बोस पुत्र बिन्दे बोस निवासी चन्दनगढ़ वार्ड नं03 थाना दिनेशपुर जिला उधमसिंहनगर।
3. नजीरा बीबी उर्फ मीना पत्नी अकरम बेद पुत्री आबेद आली शेख निवासी फतीकी घौराडाल साउथ 24 परगना पश्चिम बंगाल, हाल निवासी जज फार्म बी-27 हल्द्वानी जिला नैनीताल।
4. लीमा रॉय पत्नी सुप्रभात निवासी ग्राम बामून गाछी थाना बारासत जिला नॉर्थ 24 परगना वेस्ट बंगाल, हाल निवासी आइटीआइ रोड हल्द्वानी जिला नैनीताल।
5. लक्ष्मी रॉय पत्नी गणेश निवासी ग्राम जोशी कॉलोनी थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश पुत्री नारायण राम निवासी आजादनगर आदित्य वार्ड नं02 रुद्रपुर थाना ट्रांजिट कैम्प जिला ऊधमसिंहनगर हाल निवासी श्यामपुर फाटक खत्री रोड थाना ऋषिकेश जिला देहरादून उत्तराखंड।
बरामद माल
1. पांच मोबाइल फोन भिन्न भिन्न कम्पनियों के
2. पांच आधार कार्ड
3.तीन एटीएम कार्ड
4. एक पैन कार्ड
5. नगद रुपये 2900 रुपये
6. एक स्विफ्ट डिजायर कार संख्या UKO4X-1188
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।