वीडियोः आप के पांच विधायक और कई मंत्री कर रहे प्रचार, कांग्रेस बीजेपी के दुष्प्रचार पर कर्नल का प्रहार, एक मौका गीत लॉंच
दिल्ली के नेताओं ने उत्तराखंड में डाला डेरा
उत्तराखंड में आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने बताया कि आगामी चुनावों के लिए पूरे प्रदेश की अलग अलग विधानसभाओं में नुक्कड़ नाटक और फ्लैश मोब की कई टीमें आप पार्टी के प्रचार प्रसार को धार देने का काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि विधायक राजेश ऋषि हल्द्वानी से प्रत्याशी समित टिक्कू के लिये डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं। लोहाघाट से प्रत्याशी राजेश बिष्ट के लिये विधायक विशेष रवी घर घर जाकर वोट मांग रहे हैं। दिल्ली से विधायक महेंद्र यादव लगातार हरिद्वार ग्रामीण से प्रत्याशी नरेश शर्मा के लिये प्रचार कर रहे हैं। उधर विधायक गिरीश सोनी और राजकुमार आनंद ज्वालापुर और डोईवाला विधानसभा में प्रचार कर रहे हैं। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने भी प्रचार की कमान संभाली है। इनके अलावा दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिडलान और कैबिनेट मंत्री गोपाल राय लगातार अलग अलग विधानसभाओं में जाकर कर नवपरिवर्तन सभाएं करते हुए पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं।
बीजेपी और कांग्रेस पर कर्नल कोठियाल का प्रहार
कर्नल कोठियाल ने कहा कि गंगोत्री विधानसभा के हर गांव में उन्हें लोगों का अपार समर्थन और प्रेम मिल रहा है और लोग उन्हें आश्वस्त कर रहे हैं कि वह आम आदमी पार्टी को ही वोट देंगे। उन्होंने कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही दल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और दुष्प्रचार कर रहे हैं। बीजेपी के लोग स्थानीय लोगों को कह रहे हैं कि कर्नल कोठियाल यहां से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। उनको जनता जवाब दे रही है कि वह कर्नल कोठियाल को ही विजय बनाएंगे। बीजेपी और कांग्रेस आम आदमी पार्टी को हराने के लिए हर तरीके का हथकंडा अपना रही है, लेकिन उनके सभी मंसूबे पर पानी फिर चुका है।
आज भी नहीं हो पाए विकास पूरे
उन्होंने कहा कि गंगोत्री विधानसभा में आज भी विकास के कार्य पूरे नहीं हो पाए हैं। इससे यहां की जनता अब एक बदलाव चाहती है और उन्हें आम आदमी पार्टी पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि जनता का उन्हें पूर्ण समर्थन प्राप्त है और गंगोत्री विधानसभा में आम आदमी पार्टी बंपर मतों से विजई होगी। कर्नल कोठियाल ने कोटियाल गांव में एक मिलन कार्यक्रम में भाग लिया। इसके बाद उन्होंने वहां पर डोर टू डोर प्रचार करते हुए आम आदमी पार्टी की नीतियों से लोगों को रूबरू कराया। इसके बाद कर्नल कोठियाल पंडित समाज के कार्यालय में पहुंचे। जहां एक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उन्होंने आश्वासन दिया कि हमारी सरकार के सत्ता में आने पर उनकी तमाम समस्याओं का समाधान किया जाएगा। वही पंडा समाज के लोगों ने भी कर्नल कोठियाल का सत्कार करते हुए अपना पूर्ण समर्थन कर्नल कोठियाल को दिया।
गदरपुर में आप पार्टी की जीत पक्की, शिक्षा मंत्री कभी नहीं जीतता दूसरा चुनाव: गोपाल राय
आम आदमी पार्टी के दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने गदरपुर में आप प्रत्याशी जरनैल सिंह काली के साथ मिलकर चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अंदर चुनाव का बिगुल बज चुका है। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी का फैसला सिर्फ 1 दिन का फैसला नहीं होगा। यह फैसला पूरे 5 साल के लिए होगा। 14 फरवरी को आपको फैसला लेना है कि गदरपुर के स्कूलों को जर्जर करना है या और बेहतर बनाना है। इस दिन यह तय होगा कि यहां अस्पताल बढ़िया होंगे या बेकार होंगे या फिर आम आदमी का सम्मान होगा या नहीं होगा। उन्होंने कहा कि गदरपुर में बीजेपी की हार तय है। क्योंकि इस राज्य का शिक्षा मंत्री कभी दूसरा चुनाव नहीं जीतता है।
People’s Anthem – Uttarakhand is Out Now l??
इस बार उत्तराखंड की जनता के पास मौका है, 21 सालों की बदहाली को दूर करने का, झाड़ू का बटन दबाकर उत्तराखंड नवनिर्माण के सपने को साकार करने का।
जनता इस मौके को अपने हाथ से जाने नहीं देगी।#EkMaukaKejriwalKo#EkMaukaKothiyalKo pic.twitter.com/gwTyAuLp19
— Aam Aadmi Party Uttarakhand (@AAPUttarakhand) February 5, 2022
बसंत पंचमी पर लॉन्च किया नया थीम सॉन्ग
आज आम आदमी पार्टी ने आज बसंत पंचमी के मौके पर अपना एक गाना लॉन्च किया। एक मौका केजरीवाल एक मौका कोठियाल, बोल के गीत को पार्टी ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जारी किया। इस गीत के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड के मुद्दों को उठाया है और जनता से एक मौका केजरीवाल और एक मौका कोठियाल को देने की अपील की है। इस गाने के जरिए बताया है कि इस बार उत्तराखंड के लोगों के पास मौका है 21 साल की बद हाली को दूर करने का, सच्ची और ईमानदार सरकार बनाने का। उत्तराखंडियों के लिए समर्पित किया गया यह गीत मशहूर उत्तराखंडी गायिका प्रियंका महर ने गाया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।