उत्तराखंड समानता पार्टी का पहला अधिवेशन, दोहराई ये मांगे, केंद्र में जिसकी सरकार बनेगी उसका करेंगे समर्थन

उत्तराखंड समानता पार्टी का प्रथम अधिवेशन आज रविवार 31 दिसंबर देहरादून के नत्थनपुर स्थित एक वेडिंग पॉइंट में आयोजन किया गया। पार्टी को तीन फरवरी 2022 में भारत निर्वाचन आयोग से पंजीकृत किया गया था। अधिवेशन में उत्तराखंड के सभी जनपदों से पार्टी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सर्वप्रथम पार्टी के प्रमुख महासचिव चंदन सिंह नेगी नें पार्टी के अब तक के कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। प्रतिनिधियों ने 22 वर्षों से इस राज्य पर शासन कर रहे शक्तिशाली लोगों द्वारा राज्यवासियों की आकाक्षाओं की उपेक्षा करने और सामाजिक हित के प्रति बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, नौकरशाही की उदासीनता और अकुशल प्रशासन की अनुमति देने के रवैये की कड़ी निंदा की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वक्ताओं ने कहा कि पार्टी का गठन उत्तराखंड के पीड़ित लोगों को एक वैकल्पिक राजनीतिक मंच प्रदान करनें के लिए किया गया है। ताकि धन बल के बिना ईमानदार राजनीति की नई संस्कृति स्थापित हो सके। पार्टी प्रतिनिधियों ने राज्य के प्रत्येक ब्लॉक और पंचायत में युवा और मातृशक्ति का एक कैडर बनाने संकल्प लिया। अधिवेशन में तय किया गया कि सबसे पहले उतराखंड पर ध्यान दिया जाएगा। साथ ही केंद्र में जो भी पार्टी सत्ता में होगी उसका समर्थन किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिगेडियल (सेनि) केजी बहल, विशिष्ठ अतिथि न्याय मूर्ति रमेश कुकरेती व हरीश रातूड़ी रहे। अध्यक्षता नवीन कांडपाल एवं संचालन सयुक्त रूप से मुख्य सलाहकार विनोद नौटियाल, टीएस नेगी व जगदीश कुकरेती ने किया। अधिवेशन में शिक्षाविद सुंदर श्याम कुकरेती, सचिव वीके बहुगुणा, रवि नेगी, मनोज ध्यानी, अशुतोष, कर्नल आर एस रंगन, कर्नल डी पी डिमरी, विनोद शर्मा, डा. एसपी तिवारी, वीके धस्माना, आईपी रतूड़ी, वीरेंद्र मोहन उनियाल, सुमन सिंह वल्दिया आदि ने संबोधित किया। अधिवेशन में सुखेश डोभाल, प्रभा नैथानी, अतुलचंद रमोला, श्रीधर नैथानी आदि उपस्थित थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता
प्रदीप सिंह बिष्ट, कर्नल (सेनि) रविन्द्र रांगड़, डा. डीपी एस रावत, डा. डीके शर्मा, विमल स्वरूप बहुगुणा, सतबीर सिंह अहीर, अनुराधा अहीर, शिक्षाविद् श्यामसुंदर कुकरेती, सतीश चन्द्र सती, माधवा नन्द बहुगुणा, खगेन्द्र प्रसाद उप्रेती, शिक्षाविद् धीरेंद्र मोहन शर्मा, इं. हरीश चन्द्र रतूड़ी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।