भारत और आस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज का पहला मैच आज, पंत और कार्तिक को लेकर कंफ्यूजन, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल और रोहित करेंगे ओपनिंग, विराट नंबर 3 पर
भले ही एशिया कप में विराट कोहली ने ओपनिंग करते हुए शतकीय पारी खेली थी, लेकिन रोहित ने साफ कर दिया है कि केएल राहुल ही भारत के लिए ओपनिंग में पहली पसंद हैं। विराट विकल्प ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं। यानि केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी बतौर ओपनर क्रीज पर उतर सकते हैं। विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे। नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव खेलेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में हैं कंफ्यूजन
भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी। यह देखना काफी दिलचस्प होगा। खासकर प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसे मौका मिलता है। यह सबसे बड़ा सवाल है। दोनों खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप की टीम का भी हिस्सा रहे हैं। एशिया कप में कार्तिक को ज्यादा मौके नहीं मिले थे। ऐसे में हो सकता है कि इस सीरीज में टीम मैनेजमेंट कार्तिक के साथ जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पंत और कार्तिक की पिछली पांच पारी
24 साल के ऋषभ पंत के अंतिम 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो वे अच्छी शुरुआत करने में सफल रहे। हालांकि खराब शॉट खेलकर आउट होने पर कई बार उनकी आलोचना भी हुई है। उन्होंने अंतिम 5 पारियों में नाबाद 33, 44, 14, 17 और नाबाद 20 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 125 से ऊपर रहा। वहीं, 37 साल के दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में कमाल का प्रदर्शन करके फिर से भारतीय टीम में वापसी की। उन्होंने अंतिम 5 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में नाबाद 41, 7, 6, 12 और नाबाद एक रन बनाए। इस दौरान स्ट्राइक रेट 130 के ऊपर रहा।
गेंदबाजी में बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल वापसी कर रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया की गेंदबाजी फिर से मजबूत है। बुमराह और पटेल फिट होकर टीम के साथ जड़े हैं और इस सीरीज में अपनी लय तो जल्द से जल्द हासिल करना चाहेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल बतौर ऑलराउंड खेलेंगे
भले ही दीपक हूडा को टीम में जगह मिली है, लेकिन उम्मीद ये है कि यदि कार्तिक प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने तो दीपक को बेंच पर बैठना होगा। हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को ऑलराउंडर की भूमिका निभानी होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित ने कहा है कि जडेजा के न होने से अक्षर पटेल को उनकी भूमिका निभानी होगी। यानि उम्मीद है कि आजके मैच में अक्षर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारत की संभावित XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।