भारत में खुला पहला एप्पल स्टोर, सीईओ टिम कुक ने की ओपनिंग, कल दिल्ली में खुलेगा दूसरा स्टोर
भारत का पहला एप्पल स्टोर आज मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुल गया है। मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भारत में एप्पल के फ्लैगशिप स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग की। इस मौके पर उनके साथ एप्पल के सैकड़ो फैंस और ऑफिशियल इस मौके पर मौजूद थे। इसके लिए कल ही भारत पहुंच गए थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्टोर का दरवाजा खोलकर टिक कुक ने औपचारिक उद्घाटन किया। बाहर आकर टिम कुक ने हाथ हिलाकर इंतजार कर रहे लोगों को अभिवादन किया और बाद में नमस्ते भी किया। टिम कुक आज खुद भी एप्पल स्टोर में आए ग्राहकों का स्वागत करते नजर आए। बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में नए एप्पल स्टोर पर जश्न का माहौल रहा। एप्पल का स्टाफ गर्मजोशी और उत्साहित है। टिम कुक ने खुद सभी स्टाफ में जोश भरा है। आरंभ में लोगों में टिम कुक के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही। इससे पहले टिम कुक ने ट्विट कर कहा था कि वे बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में नए एप्पल स्टोर में कस्टमर्स का स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुंबई के पहले एप्पल स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग से लोग खुश
मुंबई के पहले एप्पल स्टोर की ओपनिंग में सैकड़ों फैंस मौजूद रहे और ये स्टोर 20,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। आज 11 बजे से लोग यहां से खरीदारी करने के लिए पहले से ही इंतजार में थे। मुंबई में सुबह 11 बजे खुले इस स्टोर में 100 सदस्यों की टीम के काम करने की खबर है। ये एप्पल स्टोर एक्जीक्यूटिव्स 20 भाषाओं में कस्टमर सर्विस देने में सक्षम हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कल यानी सोमवार को एप्पल के सीईओ टिम कुक भारत पहुंचे थे और उन्होंने मुंबई में एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी से उनके आवास एंटीलिया पर मुलाकात की थी। इसके अलावा एप्पल स्टोर के आधिकारिक लॉन्च से पहले कल एक प्राइवेट इवेंट में देश की जानी मानी हस्तियों से मुलाकात की। इनमें पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी अनिल कुंबले से लेकर देश के एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सिलेब्रिटीज जैसे माधुरी दीक्षित और अरमान मलिक, रवीना टंडन, नेहा धूपिया से भी वो मिले। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दिल्ली में 20 अप्रैल को खुलेगा अप्रैल का दूसरा स्टोर
एपल का मुंबई में खुला पहला स्टोर Apple BKC के नाम से जाना जा रहा है। कंपनी इस स्टोर के लिए हर महीने 42 लाख रुपये किराए के रूप में देगी और साथ ही रेवेन्यू का कुछ हिस्सा स्टोर ओनर के साथ भी शेयर करेगी। इसके बाद 20 अप्रैल को दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत स्थित सलेक्ट सिटी वॉक मॉल में खुलने जा रहा है। बुधवार को दिल्ली में ही टिम कुक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाक़ात करेंगे। इसके अलावा वे केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर से भी मिलेंगे। इसके बाद गुरुवार को दिल्ली में भी टिम कुक एप्पल के स्टोर का उद्घाटन करेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।