Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 22, 2024

अमेरिका में चीनी न्यू ईयर जश्न के दौरान फायरिंग, 10 लोगों की मौत

अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के लॉस एंजिलिस से अंधाधुंध गोलीबारी की खबर सामने आ रही है। इस गोलीबारी में 10 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है। पुलिस ने बताया कि लॉस एंजिलिस के पूर्व में स्थित मोंटेरे पार्क में चीनी चंद्र नववर्ष समारोह के बाद शनिवार देर रात गोलीबारी की घटना हुई। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, पुलिस जांच में जुटी हुई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये गोलीबारी बीती रात 10 बजे मॉन्टेरे पार्क में चल रहे चीनी न्यू ईयर के मौके पर हुई है। पुलिस के अनुसार अभी तक ये तय नहीं है कि इस घटना में कितने लोग घायल हुए हैं. हालांकि पुलिस ने 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि जरूर की है। रॉयटर्स के अनुसार पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आयोजन में दस हजार से ज्यादा लोग शामिल हो रहे थे। वहीं, एलए टाइम्स ने के अनुसार एक रेस्तरां के मालिक ने उन्हें बताया कि कुछ लोग उनसे शरण मांगने के लिए आए थे। उन लोगों का कहना था कि एक मशीनगन लेकर फायरिंग कर रहा है। इसलिए उन्हें छिपने की जगह चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सेउंग वोन चोई ने अखबार को बताया कि उनका मानना ​​है कि गोलीबारी एक डांस क्लब में हुई थी। मोंटेरे पार्क लॉस एंजिल्स काउंटी का एक शहर है, जो लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन से लगभग 11 किमी दूर है। आशंका जताई जा रही है कि इस दौरान कई लोगों को गोलियां लगी हैं और कई की मौत भी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *