निर्धारित समयावधि से पहले और बाद में देर रात तक होती रही आतिशबाजी, चालान सिर्फ दो के
दिवापली पर्व पर आतिशबाजी के लिए समय निर्धारित होने के बावजूद देहरादून में जमकर आतिशबाजी हुई। या यूं कहें कि हजारों लोगों ने इसका पालन नहीं किया। कार्रवाई के नाम पर रायपुर पुलिस ने दो लोगों के चालान किए। है ना अचरज की बात।
एनजीटी के आदेशों के तहत उत्तराखंड के चार जिलों के कुल छह शहरों में दीपावली के दिन रात आठ बजे से दस बजे तक का समय ही आतिशबाजी के लिए निर्धारित किया गया था। मुख्य सचिव के आदेशों में स्पष्ट था कि इस समयावधि में सिर्फ ग्रीन पटाखे ही फोड़े जा सकेंगे। अब बात करें आदेश की, ये दीपावली से दो दिन पहले आया, जबकि इससे पहले ही पटाखे बेचने वाले लाखों का सामान खरीद चुके थे।
पुलिस ने भी पटाखे बेचने वालों पर शिकंजा कसा और दो दिन चालान किए। दो दिन किए गए इन चालानों में पहले दिन 110 दुकानदारों से आठ लाख 84 हजार और दूसरे दिन 62 दुकानदारों से साढ़े पांच लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूले। वहीं, शासन के निर्धारित समय पर आतिशबाजी के दिशा निर्देशों को भी लोगों ने हवा में उड़ा दिया।
कल दिवाली की शाम पांच बजे से ही आतिशबाजी होती रही। जैसे जैसे रात बढ़ती गई, आसमान में गड़गड़ाहट तेज होती चली गई। रात दस बजे के बाद भी पूरा शहर गूंजता रहा। बारह बजे भी यही हाल था। अब देखो निर्धारित समय पर आतिशबाजी करने पर फिलहाल एक ही थाने की रिपोर्ट आई है। इसमें रायपुर थाना पुलिस ने दो के खिलाफ निर्धारित अवधि के बाद भी आतिशबाजी करने का मुकदमा कायम किया है। इन दो व्यक्तियों के नाम यहां जानबूझकर नहीं दिए जा रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।