आधी रात के बाद झाड़ियों में लगी आग रिहायशी इलाके में पहुंची, मकानों की खिड़की, दरवाजे व कार आई चपेट में, टाला बड़ा हादसा

उत्तराखंड के नैनीताल में आधी रात के बाद झाड़ियों में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। आग रिहायशी इलाके तक पहुंच गई। रात सवा दो बजे के करीब लगी आग का लोगों को एकदम से पता नहीं चल पाया। अधिकांश लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। गनीमत रही की दमकल कर्मियों ने सही समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
बताया गया कि रात्रि लगभग सवा दो बजे के आसपास नैनीताल में रिक्शा स्टैंड मल्लीताल से ऊपर निकट मदर हार्ट स्कूल, रमेश मोंगा, राजमहल कंपाउंड मकान के बाहर झाडियों मे आग लग गई। आग तेजी से रिहायशी क्षेत्र में बढ़ रही थी। धुआं महसूस होने पर गहरी नींद में सो रहे कुछ लोगों की नींद खुली तो लोगों का शोर मचने लगा। लोग घरों से बाहर निकले और जिसके पास जो साधन था, आग बुझाने में जुट गए।
देखते ही देखते विकराल रूप लेते हुए आग होटल अंकुर प्लाजा की स्वामिनी शालिनी की हुंडई क्रेटा कारतक पहुंच गई। इससे उक्त वाहन का पिछला हिस्सा पम्पर, लाइट्स शीशे आदि आग की चपेट में आ गए। इसके अतिरिक्त उक्त रिहायशी क्षेत्र में बने मकान की खिड़कियां, दरवाजे आदि आग से आंशिक रूप से जल चुके थे।
सूचना पर नैनीताल पुलिस के फायर यूनिट कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर अग्निशमन कार्य शुरू किया और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। अग्निशमन वाहन में पानी समाप्त होने पर निकट स्थित होटल शांता रीजेंसी से पानी लेकर दोबारा कर्मी आग बुझाने में जुटे और सफल भी हुए।