सिडकुल की एपीएस फैक्ट्री में आग से मचा हड़कंप, काफी मशक्कत के बाद पाया काबू

उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में सिडकुल औद्योगिक आस्थान के सेक्टर 7 स्थित एपीएस लाइटिंग सोल्युशन फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह आग लग गई। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। लग जाने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते फैक्ट्री की तीसरी मंजिल में आग फैल गई। आग की उठती लपटों के बीच किसी तरह लोगो ने बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। अग्निशमन विभाग सूचना मिलने पर हरकत में आ गया। सुबह ही सात वाहन आग बुझाने को पहुंच गए थे।
आग से फैक्ट्री का तीन मंजिला भवन आग बुरी तरह से घिर गया। चारों तरफ धुंए के बादल छा गए। आग तीसरी मंजिल में होने के कारण स्काई लिफ्ट के माध्यम से अग्निशमन विभाग की टीम पानी की बौछार सीधे तीसरी मंजिल पर फेंक कर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी रही। विकराल रूप धारण कर चुकी आग के आगे अग्निशमन विभाग की टीम भी लाचार दिखाई दी। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग के कारणों का पता नही चल पाया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।