Video: देहरादून के कारगी चौक पर शो रूम में लगी आग, मची अफरा तफरी
देहरादून के भीड़भाड़ वाले इलाके कारगी चौक पर बुधवार की देर शाम शो रूम में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। इससे आसपास की दुकानों को भी खतरा बन गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाने में जुटी। तीन मंजिला दुकान के ग्राउंड फ्लोर पर दुकान के मालिक और करीब आठ कर्मचारी मौजूद थे। इतना ही नहीं इससे सटी बिल्डिंग में भी करीब 18 लोग मौजूद थे, जो सभी आग लगते ही बाहर की ओर भाग निकले। गनीमत रही कि हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।वीडियो सौजन्य से-आसिफ कारपेंटर
इस सड़क पर शाम के समय लोगों की आवाजाही भी अधिक रहती है। कारगी चौक पर साईं एन्क्लेव निवासी शमशाद खान की बाइक के स्पेयर पार्ट्स की दुकान है। रात करीब आठ बजे तीसरे फ्लोर पर अचानक आग लग गई। जब ये घटना हुई उस वक्त दुकान के मालिक कर्मचारियों के साथ ग्राउंड फ्लोर पर ही मौजूद थे। आग की भयावहता देखकर दोनों भवनों में मौजूद लोग बाहर निकल आए। भवन मालिक ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट होने के कारण लगी। यहां अचानक आग लगने से इसमें काम करने वाले कर्मचारी भी बाहर की तरफ दौड़े। आग की लपटें काफी ऊंचाई तक नजर आ रही थी। साथ ही निकट की दुकानों को भी खतरा बन गया। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंच गई। साथ ही शो रूम के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आग से शो रूम में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका है। फिलहाल आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट माना जा रहा है। साथ ही नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।




