नवोदय विद्यालय गैरसैंण में लगी आग, बच्चे और स्टाफ को बचाया, टला बड़ा हादसा
उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित नवोदय विद्यालय गैरसैंण में तड़के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बताया जा रहा है कि जहां आग लगी, उसके बगल में एक हाल में बच्चे सोए हुए थे। गनीमत रही कि आग वहां तक नहीं पहुंची और सभी बच्चों के साथ स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नवोदय विद्यालय की एक बिल्डिंग के हॉल टीन और फाइबर का बना हुआ है। इसमें चार पार्ट हैं। तीन पार्ट में बच्चे रात में सोए थे। चौथे हिस्से में बच्चों के रजाई, गद्दे, अन्य समान और खेल का सामान रखा हुआ था। तड़के चौथे हिस्से में आगजनी शुरू हुई और पूरे फैब्रिकेटेड हॉल में लग गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसी बीच फायर ब्रिगेड व स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे। स्टोर में रखे बच्चों के रजाई गद्दा सामान बैग्स तथा खेल सामग्री जल गई। बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बच्चों के कमरे तक आग पहुंचने से पहले आग को बुझा दिया गया। ऐसे में बड़ा हादसा टल गया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।