मुंबई में 20 मंजिला इमारत में लगी आग, छह की मौत, 23 घायल
शनिवार 22 जनवरी की सुबह मुंबई में एक 20 मंजिला इमारत में भीषण आग लग ई। इस हादसे में छह लोगों की झुलसकर मौत हो गई। साथ ही 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मध्य मुंबई के ताड़देव इलाके के गोवालिया टैंक में गांधी अस्पताल के सामने कमला बिल्डिंग की 18वीं मंजिल पर सुबह करीब 7 बजे आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को पास के भाटिया अस्पताल के साथ ही अन्य अस्पतालों में ले जाया गया है। उनमें से अभी 23 का इलाज चल रहा है। वहीं, छह लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि इसे लेवल-3 (बड़ी) आग के रूप में चिह्नित किया गया है। अधिकारी के मुताबिक मौके पर दमकल की 13 गाड़ियां, पानी के सात जेटी समेत अन्य लोग आग बुझाने के अभियान में शामिल हैं। महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष और विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।