दिल्ली में ओल्ड एज होम में लगी आग, दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 इलाके में ओल्ड एज होम में आज सुबह आग लग गई। आग लगने से दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई। दमकल विभाग के मुताबिक 5 बजकर 14 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली। इसके बाद दमकल विभाग की 4 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। पुलिस और दमकल विभाग ने 6 लोगों को रेस्क्यू किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)जानकारी के मुताबिक दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के ई ब्लॉक में आज तड़के ओल्ड एज होम की बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। जहां आग लगी थी उसका नाम Antara care for Seniors है, जो कि बुजुर्गों का अस्पताल कम केयर होम है। 13 लोगों रेस्क्यू कर मैक्स अस्पताल भेजा गया। दो लोग तीसरी मंजिल पर मृत पाए गए। 82 और 92 साल की 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई. हालांकि आग पर सुबह ही काबू पा लिया था। फिलहाल हादसे की जांच जारी है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



