ग्राफिक एरा में वित्तीय संगम का आयोजन, छात्रों को निवेश के विभिन्न पहलुओं की दी जानकारी
देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स के फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट्स सेल की ओर से वित्तीय संगम का आयोजन किया। इस सत्र का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं के बीच वित्त जागरूकता बढ़ाना है। इस मौके पर इन्वेस्टर इन एंजल इन्वेस्टर अभिषेक कर ने निवेश के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि निवेश करने का सबसे महत्वपूर्ण समय दिवाली नहीं दिवालियापन है, अभिषेक ने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि निवेश करने से पहले गहन अध्ययन हो और फिर इन्वेस्टमेंट किया जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पर्सनल फाइनेंस कोच राधा झा करियर और वित्त के बारे में बात की उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि छात्र हित को अपना करियर विकल्प के रूप में से चुन सकते हैं। सीए आकाश खांड्या ने अपने सत्र में कहा कि स्टार्टअप वित्त प्रबंधन के समक्ष है उन्होंने समझाया कि कैसे कोई व्यक्ति अपने स्टार्टअप के दौरान अपना पैसा कैसे और कहां निवेश कर सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का संयोजन निखिल वर्मा ने किया। इस मौके पर सीए प्रीति शर्मा विभाग अध्यक्ष स्कूल ऑफ कॉमर्स ग्राफी केरा डैम यूनिवर्सिटी डॉ. रूपा खन्ना विभाग अध्यक्ष स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी या छात्र छात्राएं मौजुद रहे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।