उत्तराखंड में स्थानीय निकाय चुनावों के आरक्षण की अंतिम सूची और चुनाव कार्यक्रम जारी, 23 जनवरी को होंगे मतदान
उत्तराखंड में स्थानीय निकायों में मेयर, अध्यक्ष, वार्डों के सदस्यों के लिए आरक्षण की अंतिम सूची को जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड में चुनाव आचार संहिता भी लागू कर दी गई और चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को मतदान होगा, जबकि 25 जनवरी को मतगणना होगी। 27 दिसंबर को नामांकन के साथ निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने आयोग के सभागार में पत्रकारों से बातचीत में निकाय चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। इसके साथ ही राज्य के जिन 100 नगर निकायों में चुनाव होने हैं, वहां आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। श्रीनगर, हल्द्वानी और अल्मोड़ा नगर निगम में आरक्षण में बदलाव किया गया है। हल्द्वानी नगर निगम में महापौर सीट सामान्य, अल्मोड़ा नगर निगम में ओबीसी और श्रीनगर में महापौर सीट महिला आरक्षित कर दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये है चुनाव कार्यक्रम
राज्य में नगर निगम, नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों के चुनावों के लिए 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल करने तिथि है। 31 दिसंबर और एक जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। दो जनवरी को नामांकन पत्र वापसी की तिथि है। तीन जनवरी को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। 23 जनवरी को मतदान होगा और 25 जनवरी को मतगणना होगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।