फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने सीएम धामी से की भेंट, देहरादून, हरिद्वार और मसूरी में कर रहे इस फिल्म की शूटिंग
जाने माने बॉलीवुड फिल्म निर्माता दून में हैं और उन्होंने सीएम धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में फिल्म निर्माण को लेकर सीएम से चर्चा की

उन्होंने उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य को फिल्मांकन के अनुकूल बताया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारे पास नैनीताल, मसूरी, औली, चकराता, मुन्स्यारी, चोपता, हर्षिल, पौड़ी, धनोल्टी समेत देश दुनिया के बेहतरीन शूटिंग डेस्टिनेशन हैं। उत्तराखंड में फिल्माकारो को फिल्मांकन के लिए पूरा सहयोग दिया जा रहा है। इसके लिये फिल्मांकन के अनुकूल नीतियां भी बनाई गई हैं।
मुख्यमंत्री ने बोनी कपूर से राज्य में फिल्म शूटिंग को प्रोत्साहित करने के लिए सुझाव देने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्मकारों से मिले सुझावों के अनुरूप फिल्म नीति में संशोधन किये जाएंगे। इस मौके पर उन्होंने फिल्म निर्माता कपूर को पौधा भी भेंट किया। इस अवसर पर महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान भी उपस्थित थे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।