केजीएफ चैप्टर 2 धमाल मचाने को तैयार, डायरेक्टर ने किया बड़ा एलान, बिक चुके हैं सैटेलाइट्स राइट्स, देखे वीडियो
साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म केजीएफ चैप्टर वन की अपार सफलता के बाद अब दर्शकों को इसके दूसरे संस्करण केजीएफ चैप्टर 2 का इंतजार है। अब ये इंतजार खत्म होने जा रहा है। फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने आज यानी कि 20 अगस्त को फिल्म के दूसरे सीक्वल ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज होने को तैयार है। ऐसे में निर्देशक ने ऐलान किया है कि इसके साउथ सैटेलाइट राइट्स बिक चुके हैं। ऐसे में अब दर्शक अपनी मनपसंद को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके पहले पार्ट को लोगों से जबरदस्त रिस्पांस मिला था।
डायरेक्टर प्रशांत नील ने बताया कि ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के साउथ सेटलाइट राइट्स ZEE कन्नड़, ZEE तेलुगु, ZEE तमिल और ZEE मलयालम को रिकॉर्ड कीमत पर बेच दिया गया है। फिल्म के दूसरे पार्ट में यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज जैसे मल्टीस्टार एक साथ पर्दे पर देखने के लिए मिलेंगे। ऐसे में फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती ही जा रही है।
टीजर को मिले रिएक्शन से खुश हैं निर्देशक
केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म के राइट्स बिकने पर प्रशांत नील ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि-वो इस बात से खुश हैं कि जी के पास उसके राइट्स सुरक्षित रखे गए हैं। उन्होंने जी के साथ जुड़ाव को महत्व दिया और भरोसा दिलाया कि वो बढ़ते नेटवर्क के साथ केजीएफ चैप्टर 2 को बड़े दर्शकों के सामने प्रदर्शित करने में सफल होंगे। उन्होंने आगे कहा कि-वो फिल्म के टीजर को मिले रिएक्शन्स से काफी रोमांचित हैं। उन्होंने यकीन जताया कि फिल्म का दूसरा पार्ट भी लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा और केजीएफ की विरासत का एक नया अध्याय लिखेगा।
इसके साथ ही केजीएफ चैप्टर 2 के निर्माता विजय किरागंदूर ने भी जी को बेचे गए राइट्स पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि-वो इसके माध्यम से ज्यादा लोगों से जुड़ सकेंगे। विजय ने फिल्म को लेकर उम्मीद जताते हुए कहा कि-मूवी के इस पार्ट को भी उसी प्यार और स्नेह से नवाजा जाएगा। यह सिनेमा जगत में एक नया मानदंड स्थापित करेगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।